रास न आई बेवफाई, साफ कर दिया पूरा परिवार
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : ज्ञानी अपनी पार्वती से बहुत प्यार करता था। कुछ दिन पहले उसने पत्नी को
By Edited By: Updated: Fri, 20 May 2016 08:03 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : ज्ञानी अपनी पार्वती से बहुत प्यार करता था। कुछ दिन पहले उसने पत्नी को किसी और के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो उसे मारने की ठान ली। घटना वाली रात किसी को आभास नहीं था कि ज्ञानी इस तरह परिवार के सभी लोगों को एक-एक कर मार डालेगा। उसने परिवार के साथ खाना खाया और लेट गया लेकिन उसके दिमाग में हत्या की योजना घूमती रही। हत्या में इस्तेमाल कांपा उसने पहले ही छिपाकर रख लिया था। मौका लगते ही उसने पहले पत्नी, फिर बेटी और उसके बाद अपने बेटे का कत्ल कर दिया। बाद में तीन साल की बेटी राधा को भी मारने की नीयत से बार किया लेकिन वह बच गई।
ज्ञानी की मानें तो राधा से उसने 14 साल पहले प्रेम विवाह किया था। राधा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में नरोरा, थानौंतर्गत तहसील डीबई के बेड़मिल गांव की रहने वाली थी। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। चार बच्चे भी राधा से हुए। सभी को वह बहुत प्यार करता था। एक दिन अचानक वह घर पहुंचा तो राधा को किसी और के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। एक बार तो ज्ञानी ने नजरअंदाज किया लेकिन इसकी पुनरावृत्ति पर वह आपा खो बैठा। उसने पार्वती की हत्या करने की ठान ली। इससे पहले कई बार उसने इशारों में उसे समझाने की कोशिश भी की थी। वह नहीं मानी तो उसे मौत दे दी। ज्ञानी की मानें तो बच्चों को यह सोचकर उसने खत्म कर दिया कि उसके जेल जाने और फांसी हो जाने पर इनका लालन-पालन कौन करेगा। हालांकि पुलिस को ज्ञानी की इस बात पर भरोसा नहीं, कई बार अपने बयान बदल चुका है। पकड़े जाने पर वह कह रहा था कि घर पर 150 लोग उसे मारने आए थे और इन्हीं लोगों ने उसके परिवार वालों की हत्या कर दी। हालांकि हत्या की सही वजह जानने के लिए एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एएसपी पंकज भट्ट, सीओ राजेश भट्ट समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने उससे गुरुवार रात और फिर शुक्रवार सुबह जेल जाने से पहले कोतवाली में लंबी पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। बाद में जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना मुंह खोला। हालांकि वह यह नहीं बता सका कि किस युवक से उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे। -----------------
हत्यारोपी की होगी साइको जांच: एसएसपी जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : पत्नी समेत तीन बच्चों की हत्या करने वाला साइको तो नहीं, इसकी जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट सही होने पर आरोपी को पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। यह बात एसएसपी कृष्ण कुमार बीके ने कही। उनके अनुसार ज्ञानी पुलिस पूछताछ में अपने बयान लगातार बदल रहा था। कभी वह पत्नी लक्ष्मी के किसी के साथ अवैध संबंधों को लेकर हत्या की बात कह रहा है तो कभी घर में घुसे दर्जनों लोगों से बचाने के लिए पत्नी और बच्चों की हत्या करने की बात कर रहा था। ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि ज्ञानी साइको तो नहीं। एसएसपी ने बताया कि उसकी बहकी बहकी बातें और हरकतों को देखते हुए पुलिस असमंजस में है। ऐसे में कोर्ट के आदेश पर मानसिक जांच कराई जाएगी। जांच में वह मानसिक रूप से साइको मिला तो उसे पागलखाने भेजा जाएगा। रिपोर्ट सही मिली तो ज्ञानी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
-------------- ससुर के सुपुर्द किए शव रुद्रपुर: लक्ष्मी के साथ ही दो मासूम बच्ची की हत्या की खबर सुनते ही हत्यारोपी ज्ञानी के ससुराली रुद्रपुर पहुंच गए थे। जिला बुलंदशहर, थाना नरोरा, तहसील डीबई के ग्राम बेड़मिल निवासी मृतका लक्ष्मी के पिता मकंदी लाल अपनी पत्नी और दो पुत्रों के साथ पहुंचे। पुलिस ने तीनों के शव उनके सुपुर्द कर दिए। मायके वाले शव लेकर पक्की खमरिया चले गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।