Move to Jagran APP

पत्‍नी की फिक्र छोड़ भगा ले गया साली, पकड़ा गया तो थाने में पत्नी से किया ऐसा

उधमसिंह नगर में एक युवक का दिल अपनी साल पर आ गया। कुछ ही दिनों में वे दोनों भाग गए। जब पकड़े गए तो युवक ने अपनी पत्‍नी के साथ ऐसा किया जिसे देखकर सब चौंक गए।

By gaurav kalaEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2016 09:19 AM (IST)
Hero Image

रुद्रपुर, [जेएनएन]: उधमसिंह नगर में जीजा और साली के बीच प्यार इतना बढ़ गया कि रिश्तों को ताक में रखकर दोनों भाग गए। जब दोनों पकड़े गए तो युवक ने अपनी पत्नी के साथ ऐसा कुछ किया कि वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। जानिए, पूरा मामला
यह पूरा मामला उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर का है। बेरिया दौलतपुर निवासी मंजीत की कुछ समय पूर्व ही रायपुर की एक युवती से विवाह हुआ था। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ ही दिनों में साली का घर में आना-जाना बढ़ गया।

पढ़ें: छह बच्चों की मां को लगा प्रेम रोग, छह साल छोटे चार बच्चों के बाप संग हुई फुर्र..
अब जीजा मंजीत का दिल पत्नी के बजाय साली पर आ गया। दोनों एक-दूसरे के साथ रहने के सपने देखने लगे। इसी सपने को हकीकत करने के लिए बीते 22 अगस्त को मंजीत साली को भगाकर ले गया। जब मंजीत की पत्नी को यह बात पता लगी तो उसने पुलिस में मामले की शिकायत की।
मंगलवार 30 अगस्त को पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। बरामदगी की खबर सुनने के बाद मंजीत की पत्नी परिजनों को साथ लेकर थाने पहुंची। यहां दोनों वह मंजीत से झगड़ा कर कर रही थी कि मंजीत गुस्से में पत्नी पर टूट पड़ा।

पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म के बाद रचाई शादी, युवक निकला पहले से
पुलिस के सामने ही उसने पहले पत्नी को थप्पड़ रसीद दिया। फिर उसके बाद भी वह थप्पड़ मारता रहा। इसी बीच पुलिस ने बीच-बचाव किया लेकिन मंजीत रुका नहीं। इसी बीच एसएसआई दौलराम वर्मा ने पहुंचकर मंजीत को काबू में किया।

पढ़ें: 'मम्मी-पापा आखिरी बार बदनामी सह लेना', लिखकर प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम
मंजीत द्वारा अपनी बेटी को पिटता देख उसके परिजनों ने थाने में हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने मंजीत के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने मंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है, जबकि साली को बयान देने के लिए कोर्ट भेज दिया।

पढ़ें-अश्लील हरकतें करना पड़ा भारी, महिलाओं ने वृद्ध को डंडों व चप्पलों से पीटा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।