जांच में बीटीसी प्रमाण पत्र निकले फर्जी, 13 प्राथमिक शिक्षक बर्खास्त
फर्जी बीटीसी प्रणाम पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे 13 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है।
By sunil negiEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2016 11:35 AM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन (उधमसिंह नगर)। फर्जी बीटीसी प्रणाम पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे 13 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। दो मामलों की पुन: जांच कराने के आदेश के साथ ही पांच पर फैसला सुरक्षित रखा गया है। बर्खास्त किए गए शिक्षक गदरपुर, बाजपुर, सितारगंज व रुद्रपुर ब्लाक में प्राथमिक शिक्षक के पद पर तैनात थे।
पढ़ें:-शादी के लिए घरवाले नहीं हुए राजी, प्रेमी जोड़े ने उठाया ये कदम..., पढ़ें
जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक डीसी सती ने बताया कि तीन माह पूर्व गदरपुर, बाजपुर, सितारगंज व रुद्रपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 20 शिक्षकों के फर्जी बीटीसी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी प्राप्त करने की शिकायतें मिली थीं। इन सभी को पांच मार्च को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। सभी शिकायतों की जांच रजिस्ट्रार, परीक्षा नियामक इलाहाबाद से कराई गई।
पढ़ें:-एक ही समय में दो प्रेमिकाओं के बुलाने पर इस युवक के साथ हुआ ऐसा..... इसमें इन शिक्षकों के नाम, पिता व अभिलेखों में भिन्नता मिली। इस पर बलवीर सिंह गदरपुर प्राथमिक विद्यालय मझराशीला, योगराज सिंह गदरपुर प्राथमिक विद्यालय मरखेड़ा, परमानंद गदरपुर प्राथमिक विद्यालय रामजीवनपुर, पुरुषोत्तम कुमार गदरपुर प्राथमिक विद्यालय जयनगर, महेश चंद्र गदरपुर प्राथमिक विद्यालय मझराझुन्नी, मेहर सिंह गदरपुर प्राथमिक विद्यालय दिनेशपुर, खेंद्रपाल गदरपुर प्राथमिक विद्यालय रामपुर, कांता प्रसाद शर्मा गदरपुर प्राथमिक विद्यालय कूल्हा, हेमराज सिंह गदरपुर प्राथमिक विद्यालय मिदनापुर, नौबहार सिंह प्राथमिक विद्यालय कुलवंतनगर प्रथम, अनिल कुमार प्राथमिक विद्यालय रम्पुरा काजी, तेजपाल सिंह बाजपुर प्राथमिक विद्यालय मझरा खंबारी, नरेश कुमार सितारगंज प्राथमिक विद्यालय सुनखड़ीकला को बर्खास्त कर दिया गया।
पढ़ें:-नशेड़ी पिता की करतूत, पत्नी को घर से निकाला और बेटी से किया दुष्कर्म
सुशील कुमार शर्मा गदरपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय चितरंजनपुर व उमेश पाल सिंह गदरपुर प्राथमिक विद्यालय गुलरभोज के नाम में मामूली भिन्नता मिली। इनके द्वारा नए सिरे से साक्ष्य प्रस्तुत करने पर इनकी एक बार और जांच कराने का आदेश दिया गया है। शिवनाथ सिंह गदरपुर प्राथमिक विद्यालय नरखेड़ा, वीर सिंह गदरपुर प्राथमिक विद्यालय अलखदेवी, राजेंद्र कुमार रुद्रपुर प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर, कृष्णपाल सिंह सितारगंज प्राथमिक विद्यालय खेमपुर, सुधीर कुमार सितारगंज प्राथमिक विद्यालय पिंडरी पर फैसला सुरक्षित रखा गया है। पढ़ें:-बुजुर्ग को युवती से किराया मांगना पड़ा महंगा, हुई धुनाई और कालिख भी पोती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।