मुर्दे की वजह से पकड़े गए तीन चेन स्नैचर
क्षेत्र में मुर्दे की वजह से पुलिस के हत्थे तीन चेन स्नैचर चढ़ गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इससे पहले घटना से आक्रोशित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 09 Sep 2015 06:17 PM (IST)
खटीमा। क्षेत्र में मुर्दे की वजह से पुलिस के हत्थे तीन चेन स्नैचर चढ़ गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इससे पहले घटना से आक्रोशित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि गौटिया के एक बुजुर्ग का इंतकाल हो गया था। लोग जनाजा लेकर सुपुर्दे-खाक करने के लिए पीलीभीत मार्ग स्थिति कब्रिस्तान ले जा रहे थे। तभी मुख्य चौक के पास बाइक सवार तीन युवकों ने रास्तें में जा रही महिलाओं की चेन छीनने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। हड़बड़ाहट में उनकी बाइक कब्रिस्तान गेट से पहले जनाजे के बीच जा घुसी। इससे जनाजा गिरते-गिरते बच गया। लोगों ने एक युवक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के वाकिफ होने के बाद व्यापार मंडल से जुड़े मोहसिन बेग, राशिद असंरी, इमरान समेत अन्य लोगों ने कोतवाली पहुंच आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।वहीं, पुलिस ने कोतवाली में आरोपी रमनदीप निवासी पूर्ना पुर से पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि वह दो अन्य साथियों के साथ दो महिलाओं की चेन छीन चुके हैं। जन्माष्टमी के दिन पीलीभीत के सुनगढ़ी गांव में उन्होंने एक महिला की चेन अपने दो साथियोँ के साथ छीन ली थी। उन्होंने खटीमा क्षेत्र के लोहिया पुल के पास से रेखा देवी का मंगलसूत्र भी छीना था। इसके बाद पुलिस ने अमरदीप को लेकर झनकट के पास से उसके दो साथी अमरीक सिंह निवासी बनगवां और जगवीर सिंह निवासी रघुलिया को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में कोतवाल अजय ध्यानी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों से दोनों चेन बरामद कर ली गई है। वहीं, एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।