Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ट्रेन से कटकर काशीपुर में हाथी की मौत

काशीपुर के हेमपुर डिपो के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई। इसकी उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2016 07:30 AM (IST)
Hero Image

काशीपुर, [जेएनएन]: काशीपुर के हेमपुर डिपो के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई। इसकी उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपीपुरा स्थित पांडेय कालोनी में खेत किनारे एक हाथी का शव सुबह बरामद हुआ। इस करीब 35 वर्षीय इस नर हाथी को देखने को लोगो की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई।

पढ़ें-दून की प्रसिद्ध बासमती की महक से बहक रहे गजराज, कर रहे ऐसा..
मौके पर पहुंचे वन विभाग के बीट अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि रात करीब 10 बजे रामनगर से दिल्ली जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।

पढ़ें-खड़ी फसलों को रौंद रहे हाथी, किसानों में दहशत
रात दो हाथी पटरी क्रॉस कर चुके थे, लेकिन तीसरा हाथी क्रॉस नही कर पाया और ट्रेन की चपेट में आ गया। वह काफी देर तक तड़पता रहा। हालांकि ट्रेन चालक ने इसे बचाने के लिए गति काफी कम कर दी थी।

पढ़ें-राजाजी पार्क से गजराज का कुनबा ‘गायब’
सुबह डीएफओ कहकन्शा नसी व एसडीओ जेपी सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। पशु चिकित्सा अधिकारी को जांच के लिए बुलाया गया। इसके बाद हाथी को दफन कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया क्षेत्र में तीन हाथियों का झुंड अक्सर देखा गया है। हाथियों का यह दल फसलों को नष्ट कर रहा है।

पढ़ें-इस गांव में शाम ढलते ही कर्फ्यू लगा देते हैं हाथी