मंगाया साढ़े तीन हजार में सेमसंग का मोबाइल, पार्सल में निकली महालक्ष्मी
सस्ता मोबाइल लेने के फेर में एक युवक ठगी का शिकार हो गया। युवक ने सेमसंग कंपनी का जे-7 मॉडल का मोबाइल मंगवाया, लेकिन पार्सल खोलने पर वह भौंचक रह गया। उसने पुलिस की शरण ली तो पुलिस ने भी उसे टाल कर वापस भेज दिया।
बाजपुर (उधमसिंह नगर)। सस्ता मोबाइल लेने के फेर में एक युवक ठगी का शिकार हो गया। युवक ने सेमसंग कंपनी का जे-7 मॉडल का मोबाइल मंगवाया, लेकिन पार्सल खोलने पर वह भौंचक रह गया। ठगी का शिकार होने पर उसने पुलिस की शरण ली तो पुलिस ने भी उसे टाल कर वापस भेज दिया।
पढ़ें-अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर ढाई घंटे तक गायब रहा सात साल का बच्चा, मचा हड़कंप, पढ़ें..
नगरपालिका के वार्ड नंबर पांच मोहल्ला प्रेमनगर एक्सिस बैंक के पास रहने वाले युवक सनमीत पुत्र कुलवंत मैनी के मुताबिक उससे मोबाइल नंबर 8477817301 पर 8285698412 से फोन आया।
उसने बताया कि फोन करने वाले ने सेमसंग कंपनी का मॉडल नंबर जे-7 मोबाइल मात्र 3500 रुपये में देने का आफर किया। साथ ही कैश एंड कैरी सुविधा से पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मोबाइल भेजने की बात कही।
पढ़ें-दो बच्चों की मां को 15 साल छोटे युवक से हुआ प्यार, प्रेमी संग फरार..., पढ़ें
इस पर झांसे में आए युवक ने आर्डर दे दिया। गत दिवस पोस्ट ऑफिस से फोन के माध्यम से उसे पार्सल आने की जानकारी मिली। इस पर भुगतान कर वह पार्सल घर ले आया।
घर में उसने पार्सल का डब्बा खोला तो उसमें महालक्ष्मी की प्रतिमा, पादुकाएं, लॉकेट व लक्ष्मी यंत्र निकाला। ठगी का शिकार होने पर वह कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने भी उसे भाषण देकर वापस भेज दिया।
मौके पर मौजूद अधिकारी का कहना था कि ऑर्डर देने से पहले उसे सोचना चाहिए था कि लगभग 20 से 25 हजार की कीमत का सामान इतनी कम राशि में कैसे मिल सकता है।
पढ़ें-विदेश भेजने के नाम पर छात्रों से 12 लाख ठगे