अवैध खननः चार पोकलैंड मशीन पकडी, आरोपी फरार
सुल्तानपुर पट्टी के मुकुंदपुर गांव के पास उत्तर प्रदेश की सीमा में बेखौफ अवैध खनन जारी है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मारकर अवैध खनन में लगी चार पोकलैंड मशीनें सीज की। इस दौरान खननकारियों में हड़कंप मच गया और वे फरार हो गए।
काशीपुर। सुल्तानपुर पट्टी के मुकुंदपुर गांव के पास उत्तर प्रदेश की सीमा में बेखौफ अवैध खनन जारी है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मारकर अवैध खनन में लगी चार पोकलैंड मशीनें सीज की। इस दौरान खननकारियों में हड़कंप मच गया और वे फरार हो गए।
रामपुर, सुल्तानपुर और बाजपुर के कई राजनीतिक पहुंच वाले क्षेत्र में अवैध खखन करा रहे हैं। इसके तहत खनन माफिया पोकलैड मशीनों से कोसी नदी का सीना छलनी कर रहे हैं। इसकी शिकायत पर एसएसपी नीलेश आनंद भरणे के नेतृत्व में एएसपी कमलेश, भारी फोर्स और यूपी के थाना स्वार की पुलिस ने संयुक्त रूप से मुकुंदपुर गांव के पास नदी तट पर छापा मारा।
छापे के दौरान खनन कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया और वे पोकलैंड मशीनें मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए कुछ दूर पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने चारों मशीनों को सीज कर लिया।
पढ़ें-अवैध खनन से भरे चार ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी