Move to Jagran APP

अवैध खननः उगाही करना दो युवकों पर पड़ा भारी, हमला कर किया घायल

शहर से 11 किमी दूर कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ढकिया रोड पर लक्ष्मीपुर में कोसी नदी से अवैध खनन कार्य में लगे लोगों से वसूली करना दो युवकों को भारी पड़ा। गत रात इन युवकों पर खनन करने वालों ने हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया।

By BhanuEdited By: Updated: Tue, 25 Aug 2015 01:21 PM (IST)
Hero Image

काशीपुर। शहर से 11 किमी दूर कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ढकिया रोड पर लक्ष्मीपुर में कोसी नदी से अवैध खनन कार्य में लगे लोगों से वसूली करना दो युवकों को भारी पड़ा। गत रात इन युवकों पर खनन करने वालों ने हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया।
युवकों पर आरोप है कि वे उपखनिज लेकर जाने वाले ट्रैक्टर ट्राली, डंपर आदि के चालकों को रास्ते में रोककर वसूली करते थे। गत रात ढकिया तिराहे के पास उपखनिज लेकर जाने वालों से उन्होंने वसूली की तो कुछ वाहन चालकों ने इसका विरोध किया। तभी उनके कई साथी वहां पहुंच गए।
उन्होंने वसूली का प्रयास कर रहे रवींद्र सिंह बबलू उर्फ टिंडा निवासी ढकिया नंबर एक और गुरमीत सिंह निवासी लक्ष्मीपुर पर लोहे की राड से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। दोनों को मुरादाबाद के साई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है।
पढ़ें-अवैध खनन पर प्रशासन हुआ सख्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।