Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भारत व नेपाल के अधिकारियों ने सीमा पर अतिक्रमण व तस्‍करी पर की चर्चा, पढ़ें..

आज एसएसबी बॉर्डर आउट पोस्‍ट झप्‍पूझाला में भारत और नेपाली अधिकारियों के बीच समन्‍वय बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर दोनों देशों के अधिकारियों ने नो मेंस लैंड पर हो अतिक्रमण, तस्‍करी और माओवादी गतिविधियों पर चर्चा की।

By Thakur singh negi Edited By: Updated: Sun, 24 Apr 2016 05:11 PM (IST)
Hero Image

खटीमा (उधमसिंह नगर)। आज एसएसबी बॉर्डर आउट पोस्ट झप्पूझाला में भारत और नेपाली अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर दोनों देशों के अधिकारियों ने नो मेंस लैंड पर हो अतिक्रमण, तस्करी और माओवादी गतिविधियों पर चर्चा की।
समन्वय बैठक में नेपाली लड़कियों की तस्करी का मसला उठाया। नेपाली अधिकारियों ने इस मामले में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से सहयोग देने की अपील की। इस दौरान भारत-नेपाल सीमा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चिंतन-मनन किया गया। इस मौके पर नेपाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एसएस धामी, नेपाली रेडियो महाकाली के निर्मल गिरी, एसएसीबी नारायण नगर के प्रभारी भागमल सिंह, एलआइयू लोकेंद्र सिंह, नरेंद्र ग्रह तोड़ी आदि मौजूद थे।

पढ़ें- नकली मोबाइल देकर सैन्यककर्मी को ठगा