दिन में करता था नौकरी, रात में लाखों के ड्रग्स का कारोबार
पुलिस ने एक लाख कीमत की ड्रग्स के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी यहां नाई का काम भी करता है।
रुद्रपुर, उधमसिंह नगर, [जेएनएन]: पुलिस ने रुद्रपुर में एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो दिन में तो नौकरी करता था। लेकिन रात होते ही शुरू हो जाता था उसका ड्रग्स का कारोबार।
जानकारी के अनुसार, बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि डोडा (ड्रग्स) के कारोबार का पता लगा था। हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जाल बिछाना शुरू किया। चैकिंग के दौरान पुलिस ने जगतपुरा पुलिया के पास एक संदिग्ध दबोचा। तलाशी लिए जाने के बाद पुलिस को उससे एक लाख रुपए की कीमत का डोडा पाउडर मिला।
पढ़ें: पुलिस ने दबोचा खतरनाक वाहन चोर गैंग, गाडि़यों का जखीरा भी बरामद
तुरंत ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी यहां नाई की दुकान में काम करता है। पूछताछ में उसने अपना नाम शमशाद निवासी ट्रांजिट कैंप बताया है। हालांकि मूलत: पह रामपुर मिलक खानम का रहने वाला है। इसस पहले भी पुलिस उसे शराब के अवैध कारोबार में गिरफ्तार किया है।
पढ़ें: आइआइटी प्रोफेसर के घर नौकरी को आई युवती, एडवांस में हजारों लेकर हुई चंपत
पढ़ें: अपहरण का मामला तूल पकड़ा, युवती के धर्म परिवर्तन की बात भी आई सामने