आत्महत्या की सूचना पर दौड़ी पुलिस, पता चली असलियत तो...
किसी ने पुलिस को फोन पर युवक के जहर खाकर आत्महत्या करने की सूचना दी थी। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां उन्हें मामला ही कुछ और नजर आया।
काशीपुर, उधमसिंह नगर, [जेएनएन]: यहां पुलिस को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। हुआ यूं कि किसी ने 100 नंबर पर फोन कर सूचना दी कि एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। जब पुलिस फर्राटें से यहां पहुंची तो परिजनों ने ऐसी घटना से इंकार कर दिया।
घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढकिया की है। यहां बीती रात एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। किसी ने पुलिस को फोन पर युवक के जहर खाकर आत्महत्या करने की सूचना दी थी। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां उन्हें मामला ही कुछ और नजर आया।
पढ़ें-मिठाई के डिब्बे में ला रही थी चरस, ऐसे आई पकड़ में
पुलिस को वहां पहुंचकर पता चला कि मृतक गौतम (32 वर्ष) पुत्र तेजपाल को पिछले पांच दिनों से बुखार था और वह नशे की गोलियां खाता था। जिस वहज से उसकी मौत हुई।
पढ़ें:-ट्रेन में सफर के दौरान चुराती थी मोबाइल, पकड़ी गई तो पुलिस से बोली ये...
गौतम की 13 साल पहले मुरादाबाद नया गांव निवासी चंद्रकांता से शादी हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस जब युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की बात करनी लगी तो परिजनो ने साफ इंकार कर दिया। बेचारी पुलिस को बेरंग ही लौटना पड़ा।