दो शब्द कहना पुलिसवाले को पड़ा भारी, हमलावरों ने वर्दी फाड़ी, किया लहुलूहान
ट्रांजिट कैंप में तैनात कांस्टेबल कैलाश चंद्र बीती शाम वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सूरज चौहान ने अपनी बाइक से कैलाश को टक्कर मार दी। बस फिर क्या था मच गया कोहराम।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: वाहन चेकिंग के दौरान बोले गए दो शब्द एक पुलिसकर्मी इतने भारी पड़ गए कि युवकों ने उसे मार-मारकर वर्दी भी फाड़ दी। साथी पुलिसकर्मी भी बहुत पिटा। जानिए, पूरा मामला।
ट्रांजिट कैंप में तैनात कांस्टेबल कैलाश चंद्र बीती शाम साथी पुलिसकर्मी प्रह्लाद के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच ट्रांजिट कैंप निवासी सूरज चौहान ने अपनी बाइक से कैलाश को टक्कर मार दी। कैलाश ने कायदे से बाइक चलाने को कहा तो गरमागरमी हो गई।
पढ़ें: महिला ने किया इतना तंग, युवक ने दे दी जान
उस समय तो सूरज वहां से चला गया पर देर रात कैलाश जब अपने कमरे में जा रहा था, सूरज ने अपने 10-12 साथियों के साथ मिलकर उसे घेर लिया। आरोप है कि उन्होंने कैलाश को जमकर पीटा जिससे वह चोटिल हो गया। किसी तरह हमलावरों के चंगुल से बचकर वह कमरे में पहुंचा।
पढ़ें: तीन दिन से था लापता, चाय के बागान में मिला शव, हत्या का अंदेशा
कमरे पर भी आ धमके हमलावर
कमरे में पहुंचने के बाद कैलाश को लगा कि वह बच गया लेकिन हमलावर वहां भी जा धमके और फिर पीटा। कांस्टेबल प्रह्लाद और ललित नेगी ने बीच-बचाव किया तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। इस बीच किसी ने मामले की जानकारी ट्रांजिट कैंप थाने को दे दी।
पढ़ें: भतीजे डंडा-दरांती लेकर चाचा पर टूट पड़े, बस छोटी सी थी वजह
फोर्स देखकर कैलाश की जान में जान आई
पुलिस फोर्स को आता देख हमलावर भागने लगे सिपाहियों ने पीछा कर सूरज चौहान और दीपू चौहान को दबोच लिया। हमला करने के आरोपी सूरज चौहान पुत्र रामानुज, रोहित चौहान, दीपू चौहान, पंकज चौहान, राजेश, राजू चौहान, कमलेश चौहान और अंकुर चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ राजेश भट्ट ने बताया कि सभी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और वर्दी फाड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पढ़ें: दो बेटों संग गंगा में कूदी थी मां, एक बेटा अभी भी लापता