काशीपुर में अपराधी चुस्त, डॉक्टर दंपती के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी
डॉक्टर दंपती ड्यूटी को गए थे। मौका पाकर बदमाशों ने उनके घर में धावा बोल दिया और लाखों के माल से हाथ साफ कर दिया।
रुद्रपुर, उधमसिंह नगर, [जेएनएन]: काशीपुर में इनदिनों अपराधी चुस्त और पुलिस सुस्त हो चली है। इसका ताजा उदाहरण आज देखने को मिला। डॉक्टर दंपती ड्यूटी के लिए क्या गए। चोरों ने मौका पाकर इनके घर धावा बोल दिया और लाखों का माल लेकर चंपत हो गए।
जानकारी के अनुसार, किंगस टावर के मकान नंबर 102 निवासी रितेश प्रसाद चारवी अस्पताल में डॉक्टर हैं। उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं। आज सुबह दोनों अस्पताल गए हुए थे। जबकि दोनों बच्चे स्कूल थे। इसी बीच दोपहर डेढ़ बजे के करीब चोरों ने दरवाजे का लॉक तोड़कर लाखों का माल साफ कर लिया।
पढ़ें: आइआइटी प्रोफेसर के घर नौकरी को आई युवती, एडवांस में हजारों लेकर हुई चंपत
दोपहर बाद जब डॉक्टर दपंती घर पहुंचा तो दरवाजा खुला देख उनके होश उड़ गए। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर सीओ राजेश भट्ट समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जाजया लिया और सबूत उठाए।
पढ़ें: दिन में करता था नौकरी, रात में लाखों के ड्रग्स का कारोबार
राजेश भट्ट ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
पढ़ें: पुलिस ने दबोचा खतरनाक वाहन चोर गैंग, गाडि़यों का जखीरा भी बरामद