खटीमा में बदहाल सड़क को लेकर व्यापारियों ने किया तहसील में प्रदर्शन
सितारगंज मार्ग बदहाल होने से व्यापारी भड़क गए। उन्होंने एसडीएम का घेराव कर राजमार्ग की हालत जल्द दुरुस्त कराने की मांग की।
खटीमा, [जेएनएन]: सितारगंज मार्ग बदहाल होने से व्यापारी भड़क गए। उन्होंने एसडीएम का घेराव कर राजमार्ग की हालत जल्द दुरुस्त कराने की मांग की।
बारिश के मौसम में सितारगंज मार्ग जगह-जगह उखड़ गया। इस सड़क की तरफ जब प्रशासन का ध्यान नहीं गया तो व्यापारी भड़क उठे। सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर उन्होंने तहसील पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।
पढ़ें-पालिकाध्यक्ष की डीएम को दो टूक, समाधान निकाले; नही तो झेले आक्रोश
व्यापारियों का कहना था कि काफी समय से राजमार्ग की स्थिति बदहाल है। इसके बावजूद इसे ठीक कराने के लिए प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा। एसडीएम रिचा सिंह ने आश्वासन दिया कि बरसात खत्म होते ही राजमार्ग पर डामरीकरण करा दिया जाएगा।
पढ़ें: विधायक पर जनता की अनदेखी का लगाया आरोप
इस आश्वासन के बाद व्यापारी माने। प्रदर्शन करने वालों में ठाकुर महेंद्र सिंह, तरुण ठाकुर, नईम रिजवी, राजेश राणा, नासिर खान, रामबाबू अग्रवाल, जगदीश गुप्ता समेत तमाम लोग शामिल थे।
पढ़ें: मुकदमे के विरोध में लोनिवि अभियंताओं ने किया कार्य बहिष्कार