एक किलो स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, पिस्टल भी बरामद
पुलिस ने एक किलो स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करों के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल और बोलेरो भी बरामद की।
By BhanuEdited By: Updated: Sun, 05 Nov 2017 08:38 PM (IST)
रुद्रपुर, [जेएनएन]: पुलिस और एसओजी ने कुमाऊं मंडल में स्मैक तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक किलो स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करों के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल और बोलेरो भी बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है।
एसएसपी डॉ.सदानंद दाते ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि स्मैक तस्कर श्मशान घाट रोड धौलपुर के पास माल की डिलीवरी करने वाले हैं। सूचना पर एसएसआइ नासिर हुसैन, एसओजी प्रभारी विद्यादत्त जोशी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख दो युवक बोलेरो यूके-18-ए-9709 से भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी में दोनों युवकों के पास से एक किलोग्राम स्मैक बरामद हुई। साथ ही उनके पास से एक लाइसेंसी पिस्टल मेड इन इटली भी बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम थाना आइटीआइ के महुवाखेड़ागंज निवासी रवींद्र सिंह पुत्र शीशपाल सिंह और उप्र, जिला बिजनौर के थाना चांदपुर निवासी दयाराम पुत्र स्व. रामप्रसाद बताया। बाद में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें: पुलिस हिरासत से हथकड़ी समेत कूद भागा स्मैक तस्करयह भी पढ़ें: बागेश्वर में 150 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।