Move to Jagran APP

परिवार से भरी कार खाई में गिरी, महिला की मौत; पांच घायल

परिवार से भरी कार के खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

By BhanuEdited By: Updated: Wed, 27 Sep 2017 08:51 PM (IST)
परिवार से भरी कार खाई में गिरी, महिला की मौत; पांच घायल

टनकपुर, चंपावत [जेएनएन]: टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे में एक कार के खाई में गिरने से महिला की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच लोग घायल हो गए। यह परिवार पिथौरागढ़ से पीलीभीत जा रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया।

उत्तर प्रदेश के न्यूरिया जिला पीलीभीत निवासी राजेश मैसी की पत्नी रोजलीन पिथौरागढ़ में शिक्षिका हैं। बच्चों और अपनी मां के साथ पिथौरागढ़ गए थे। वहां से पूरा परिवार पीलीभीत लौट रहा था।   

सूखीढांग के निकट उनकी  सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में राजेश मैसी की माता एंजिला मैसी (57 वर्ष) की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों में राजेश मैसी (38) पुत्र एडमिन मैसी, उनकी पत्नी रोजलीन  (32) वर्ष, बेटी एंजिल (सात वर्ष), बेटा समर्पित (चार वर्ष) और डेढ़ साल की बेटी श्रुति बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें: कलसा नदी में गिरी कार, दो फूल कारोबारियों की मौत

यह भी पढ़ें: भाई के लिए लड़की देखने जा रहा था युवक, हादसे में हुई मौत

यह भी पढ़ें: रेत से भरा ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत; पांच घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।