Move to Jagran APP

TV चैनल में एक कांटेस्ट में जीती महंगी कार, फिर गांवा बैठी 40 हजार..., पढ़ें खबर

उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर क्षेत्र में टीवी चैनल में पूछे गए सवाल का जवाब देने पर गाड़ी इनाम में जीतने की बात कहकर एक युवक ने महिला से 40 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है।

By sunil negiEdited By: Updated: Fri, 11 Mar 2016 01:27 PM (IST)

काशीपुर (उधमसिंह नगर)। टीवी चैनल में पूछे गए सवाल का जवाब देने पर गाड़ी इनाम में जीतने की बात कहकर एक युवक ने महिला से 40 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र की मोहल्ला कानून गोयान निवासी वीना शर्मा पत्नी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बीती 26 फरवरी को एक टीवी चैनल पर पूछे गए सवाल पर उनके पोते प्रियांशु शर्मा ने जवाब दिया। अगले दिन उनके नंबर पर एक फोन आया और कहा कि आपने साढ़े 12 लाख रुपये की एक गाड़ी इनाम में जीती है। आप गाड़ी लेना चाहेंगे या कैश।

उन्होंने कैश देने की बात कही तो व्यक्ति ने कहा कि कैश लेने के लिए आपको कंपनी के एकाउंट में 19,100 रुपये जमा करने होंगे। एक घंटे बाद आपके खाते में इनामी राशि पहुंच जाएगी। इनामी राशि न आने पर व्यक्ति ने 10100 रुपये और डालने के लिए कहा।

28 फरवरी को वीना ने यह राशि भी एसबीआइ बैंक के माध्यम से जमा करा दी। पैसा जमा होते ही उसी नंबर से फिर फोन आया और व्यक्ति ने कहा कि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के लिए 12250 रुपये और डालें। यह पैसे भी डलवा दिए। ऐसा करते करते वीना ने व्यक्ति के खाते में 40,750 रुपये डाल दिए, मगर इनामी राशि उनके खाते में नहीं आई।
पढ़ें:-सिपाही शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण, युवती ने पुलिस से लगाई गुहार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।