उमा भारती ने किया गंगा रक्षा का आह्वान
By Edited By: Updated: Sun, 28 Oct 2012 07:48 PM (IST)
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: भाजपा नेत्री उमा भारती की अगुआई में समग्र गंगा यात्रा का गंगोत्री धाम में समापन हो गया। इस दौरान यात्रा से जुड़े लोगों और तीर्थ पुरोहितों ने अविरल और निर्मल गंगा का संकल्प लिया। गंगा सागर से गंगोत्री तक 2600 किमी की यह यात्रा समग्र गंगा अभियान का पहला चरण था।
21 सितंबर को गंगासागर से शुरू हुई समग्र गंगा यात्रा शनिवार सायं गंगोत्री पहुंची। रविवार सुबह से यात्रा के समापन अवसर पर तीर्थ पुरोहितों के साथ ही यात्रियों की खासी तादाद गंगोत्री मंदिर परिसर में एकत्रित हुई। पहले तीर्थ पुरोहितों ने गंगा पूजन और गंगा सहस्रनाम पाठ किया। इसके बाद गंगा भागीरथी के तट पर पूजन किया गया। यात्रा के समापन की औपचारिक घोषणा करते हुए साध्वी उमा भारती ने कहा कि गंगा भारत की आत्मा है और इसे प्रदूषणमुक्त रखना हमारा दायित्व है। बड़े उद्योगों और शहरों की गंदगी और प्रवाह पथ में गतिरोध गंगा प्रदूषण का बड़ा कारण है। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों और साधू संतों से भी गंगा रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान उन्हें लोगों का काफी सहयोग मिला और गंगा को लेकर एक चिंता दिखाई दी। गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से उमा भारती व यात्रा में शामिल अन्य सदस्यों को गंगाजलि भी भेंट की गई। इस अवसर पर गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव सेमवाल, उपाध्यक्ष सुरेश सेमवाल, सचिव दीपक सेमवाल, अशोक सेमवाल, भागेश्वर सेमवाल सहित अन्य तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे। यात्रा के स्थानीय संयोजक हरीश सेमवाल ने बताया कि आगामी बैठक में ही अभियान के अगले चरण की रूपरेखा तय होगी।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।