उत्तरकाशी में यात्रियों से भरी बस नदी की तरफ गिरी, फिर हुआ करिश्मा
उत्तरकाशी में यात्रियों से भरी बस अचानक नदी में चली गई। तभी एक करिश्मा हुआ और बस में बैठे सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। कारण यह रहा कि बस नदी से पहले एक बड़े पत्थर से टकराकर रुक गई।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: उत्तरकाशी में यात्रियों से भरी बस अचानक नदी में चली गई। तभी एक करिश्मा हुआ और बस में बैठे सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। कारण यह रहा कि बस नदी से पहले एक बड़े पत्थर से टकराकर रुक गई।
पढ़ें- उत्तरकाशी में ओवरटेक करते हुए खाई में गिरी कार, सात घायल
जानकी चट्टी बस अड्डे में आज दोपहर 3:33 बजे में टिहरी गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स (टीजीएमओ) की एक बस गुजरात के 20 से अधिक यात्रियों को भर कर गंगोत्री के लिए रवाना होने ही वाला था, तभी खड़ी बस अपने आप ही पीछे की ओर चलने लगी और यमुना नदी में की तरफ फिसलने लगी।
पढ़ें:- डंपर की चपेट में आकर राजस्थान की दो महिला यात्रियों की मौत
इस बीच यात्रियों में हड़पंक मच गया। तभी बस नदी से पहले एक बड़े पत्थर टकराकर रुक गई। इसके बस में बैठे किसी भी यात्री को (चालक समेत) चोट नहीं आई।
पढ़ें:-पिथौरागढ़ में एक डंपर खाई में गिरा, दो लोग घायल
इतने बड़े हादसे के बाद भी किसी को चोट नहीं आई, यह किसी करिश्मे से कम नहीं। बस के चालक ने बताया कि कोई तकनीकी गड़बड़ी के चलते बस अपने आप ही बैक में चलने लगी थी।
पढ़ें-घर से निकला था नहाने को, नदी के उफान में हुआ लापता