उत्तरकाशी में देवरा नदी में चार पर्यटक समेत छह लोग फंसे, बचाया
उत्तरकाशी डोडीताल क्षेत्र में डोडीताल ट्रैक रूट पर मांझी के पास देवरा नदी पर बनी वन विभाग की पुलिया बह गई। इससे गुजरात के पर्यटक समेत छह लोग वहां फंस गए थे, जिन्हें बचा लिया गया।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: डोडीताल क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से डोडीताल ट्रैक रूट पर मांझी के पास देवरा नदी पर बनी वन विभाग की पुलिया बह गई। पुलिया के बहने से डोडीताल गए गुजरात के चार पर्यटक और दो स्थानीय पोर्टर फंस गए, जिन्हें बचा लिया गया।
सोमवार को पहले गुजरात के चार पर्यटक व दो पोर्टर अगोड़ा से डोडीताल के लिए रवाना हुए। बुधवार को जब यह पर्यटक दल डोडीताल वापिस लौटा तो मांझी के पास देवरा नदी पर बनी वन विभाग की पुलिया बही मिली। नदी भी अपने उफान पर थी। इससे पर्यटक नदी को पार नहीं कर पाए। मंगलवार रात को डोडीताल क्षेत्र में मूसलाधार बारिश है। बारिश से देवरा नदी व असी गंगा नदी में उफान आया। उफान आने के कारण मांझी के पास देवरा नदी पर बनी अस्थाई पुलिया बही।
बुधवार सुबह जब इसकी सूचना उत्तरकाशी वन प्रभाग को मिली तो वन विभाग ने अगोड़ा से अपनी टीम देवरा के लिए रवाना की। बाड़ाहाट रेंज के रेंज अधिकारी आशीष डिमरी ने बताया कि डोडीताल क्षेत्र में बारिश अधिक होने के कारण देवरा नदी में उफान आया तथा पुलिया बही है। डोडीताल में फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए वन विभाग की टीम रवाना हो गई है। जिन्हें रेस्क्यू कर बचा लिया गया।