Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गंगा बचाने को देंगे प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण

By Edited By: Updated: Thu, 31 Jul 2014 05:20 PM (IST)
Hero Image

उत्तरकाशी : गंगा बचाओ अभियान के तहत अब गंगा को साफ सुथरा रखने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

गुरुवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में गंगा बचाओ अभियान के तहत हुई बैठक में गंगा के मायके में गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर प्रत्येक बैठक में जितने भी सुझाव आए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा बचाओ अभियान के लिए अगले चरण में सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने पर विचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों का सर्वे कर उन स्थानों को चिह्नित किया जाएगा, जहा- जहा सीवर नदी में जा रहा है। इस दौरान बैठक में आए विभिन्न लोगों ने गंगा नदी के किनारे विद्युत शवदाह गृह का निर्माण करने के साथ ही हर पखवाड़े में नदी में स्वच्छता कार्यक्रम चलाने का सुझाव दिया। बैठक में पूर्व प्रमुख हरि सिंह राणा, चतर सिंह रावत, नागेंद्र थपलियाल, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के परियोजना प्रबंधक सुरेश पाल समेत अन्य मौजूद थे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर