उत्तरकाशी के हारुणी मेले में दिखी आस्था की अनूठी झलक
मनेरी गांव के हारुणी मेले में आस्था की अनूठी झलक देखने को मिली। मूसलाधार बारिश भी ग्रामीणों के उत्साह को कम न कर सकी।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: मनेरी गांव के हारुणी मेले में आस्था की अनूठी झलक देखने को मिली। मूसलाधार बारिश भी ग्रामीणों के उत्साह को कम न कर सकी। ग्रामीणों ने लोक नृत्य व पारंपरिक गीतों की प्रस्तुतियो से समा बांध दिया।
इन दिनों उत्तरकाशी के रंवाई घाटी क्षेत्र में मेलों का आयोजन किया जा रहा है। कई गांवों में एकसाथ मेले लगे हैं। इन मेलों में धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन से ग्रामीणों में उत्साह है।
पढ़ें-उत्तरकाशी की रवांई घाटी के इन गांवों में सावन के मेलों की धूम
ग्रामीण अच्छी फसल की कामना, ऊँचे बुग्यालों में गए पशुओं के सकुशल लौटने, गांव की खुशहाली के लिए ईष्ट देवी देवताओ को प्रसन्न करने को मेला आयोजित करते हैं। यह मेला लगभग 300 सालों से आयोजित किया जा रहा है।
पढ़ें-पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर में गूंजे भोले के जयकारे
मनेरी गांव के हारुणी मेले के उत्साह में ग्रामीण डूबे नजर आए। मां राज राजेश्वरी मंदिर में आयोजित इस मेले में लोकनृत्य, रासों आकर्षण का केंद्र रहा। मेले में रातभर रतजगा कर देव डोलियों की स्तुति और डोली नृत्य का दौर भी चला । सुबह पुष्प प्रसाद चढ़ाने के बाद देवता का पुजारी ने मंदिर के ऊपर से फूलों के प्रसाद को श्रद्धालुओं की ओर डाला।
पढ़ें:-केदारनाथ मंदिर इतने सौ सालों तक दबा रहा बर्फ के अंदर, जानने के लिए पढ़ें...