संशोधित : बीएसएफ ने जब्त की तस्करी की सामग्री
By Edited By: Updated: Tue, 17 Apr 2012 09:27 PM (IST)
बालुरघाट/गंगारामपुर, जाटी : भारत-बांग्लादेश सीमांतवर्ती क्षेत्र हमजापुर बीओपी में बीएसएफ की 120 नं. बटालियन जवानों ने चोरी छिपे ढंग से बांग्लादेश ले जाई जा रही फैंसीडिल की बोतलों को पकड़ लिया। सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि काफी तादाद में फैंसीडिल की बोतलें बांग्लादेश ले जाई जा रही है। उसी आधार पर की गई छापेमारी में 1,485 फैंसीडिल की बोतलें बरामद हुई जिन्हें कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा। छापेमारी के दौरान तस्कर भागने में कामयाब रहे। बीएसएफ सूत्र के अनुसार फैंसीडिल के अलावा जवानों ने तीन शर्ट पीस भी बरामद किए हैं। बरामद सामान की कीमत अनुमानित दो लाख सात हजार 541 रुपए बताए गए हैं। सोमवार की रात 11 बजे के करीब सीमांत क्षेत्र के आबेदपुर गांव के समीप गश्ती के दौरान माल की बरामदगी हुई है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com परआपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।