Move to Jagran APP

बीएसएफ ने स्कूलों को दी खेल सामग्री

By Edited By: Updated: Thu, 19 Apr 2012 08:17 PM (IST)
Hero Image

(फोटो)

गंगारामपुर,संवाद सूत्र : दक्षिण दिनाजपुर जिले के अमूल्ल्य में गुरुवार को 120 बीएसएफ बटालियन की ओर से कुल्हारी स्कूल में वृहद जनकल्याण मूलक कार्य का समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जनहित में प्रयुक्त होने वाले सामानों को बांटा गया।

इसके तहत 4 हाईस्कूल को भी सामग्री वितरित की गई। जिसमें कुल्हारी हाईस्कूल रसूलपुर, हायर सेकेंडरी स्कूल फकीरगंज, भद्र में स्थित मदरसा, सजिया क्षेत्र स्थित उच्च हायर सेकेंडरी स्कूल बसंती में बीएसएफ की तरफ से चार कम्प्यूटर, खेलकूद के लिए वालीबॉल,फुटबॉल प्रदान किए गए। गांव प्रधान को पानी एकत्र करने के लिए वाटर टैंक दिए गए। निकट में पुर्नभवा उच्च आत्रेई नदी होने के कारण करीब 30 इलाके बाढ़ बाहुल्य हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए डूबने से बचने के लिए 20 जैकेट, बीस वॉटर टब दिए गए। बच्चों को खेलने के लिए अन्य सामग्री प्रदान की। 120 बटालियन के सीओ राजकुमार ने बताया कि यह क्षेत्र विकास के मामले में अत्यन्त पिछड़ा हुआ है। यहां पानी की कमी है सूखा इलाका है। हम इस क्षेत्र विकसित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम कर रहे हैं। सीमांत क्षेत्र है इसलिए बीएसएफ जनकल्याणकारी कार्यक्रम करती है। बीएसएफ द्वारा वितरित किए सामानों से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।