..ताकि कोई बच्चा न रह जाए शिक्षा से वंचित
देश में साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता बढ़ रही है।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 16 Nov 2017 03:01 AM (IST)
जागरण संवाददाता, खड़गपुर : देश में साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता बढ़ रही है। सैकड़ों संगठन एवं युवा इस कार्य में महत्ती योगदान दे रहे हैं। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के स्थानीय युवाओं की टीम Þसहायता के लिए खड़ी युवाशक्ति'भी इस क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने को निरंतर प्रयत्नशील है। बाल दिवस के अवसर पर युवाशक्ति टीम द्वारा लगभग 150 जरूरतमंद बच्चों के बीच कॉपी, स्लेट, पेन, पेंसिल, कटर, इरेसर, स्केल आदि शिक्षण सामग्रियों का वितरण कर समाज के समक्ष एक नजीर पेश की गई।
वार्ड-9 अंतर्गत भारती विद्यापीठ प्रांगण में आयोजित बाल दिवस समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथियों के तौर पर समाजसेवी सकल देव शर्मा, गुलाब चंद बोहरा, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, अमित मिश्रा, प्रदीप पटनायक, कौशल किशोर सिन्हा, कल्पना जोसफ, कल्याण मेश्राम, सोमनाथ बिसई आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश पांडेय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान Þजन-गण-मन'के साथ हुई। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने बाल दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए युवाशक्ति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। संगठन के सदस्यों ने बताया कि संगठन द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने के लिए टाउन हॉल के पीछे कालीनगर स्थित विद्यासागर क्लब में एक को¨चग सेंटर की शुरुआत की गई है, जहां न सिर्फ ऐसे बच्चों को निश्शुल्क पढ़ाया जाता है, बल्कि उनके लिए पाठ्य सामग्रियों की भी व्यवस्था की जाती है, ताकि उनके पास आने वाला कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। बताया गया गया कि जल्द ही राजोग्राम में भी संगठन द्वारा ऐसा ही एक अन्य को¨चग सेंटर खोला जाएगा। युवाओं ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जन-जन में सहायता की भावना को जागृत करना है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।