सेबी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी सहारा
By Edited By: Updated: Sat, 30 Nov 2013 06:24 AM (IST)
नगर प्रतिनिधि, कोलकाता : सहारा इंडिया के मुखिया सुब्रत राय ने कहा है कि वे सेबी के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने जा रहे हैं जिसमें उनसे सहारा की जमीनों को नई दलीले मांगी गई है।
शुक्रवार को कोलकाता में संवादादाताओं से मुखातिब सुब्रत राय ने कहा कि सेबी को जमीन की नई दलील देने का कोई औचित्य ही नहीं है। यह बात सुप्रीम कोर्ट को बतायी जाएगी। उल्लेखनीय है कि सहारा अपनी जमीनों की दलीलें किसी राष्ट्रीयकृत बैंक के समक्ष पेश करने के लिए तैयार है लेकिन सेबी के समक्ष इसे पेश करने के लिए राजी नहीं है। सहारा के मुखिया ने सेबी पर सहारा के खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया। उल्लेखनीय है कि सेबी ने सहारा की 20 हजार करोड़ की जमीन की कीमतों को मार्केट मूल्य से ज्यादा बताये जाने का दावा किया है।
बीसीसीआई से सहारा का नाता खत्म किए जाने के फैसले से जुड़े सवाल पर सुब्रत राय ने कहा, वर्तमान अध्यक्ष कभी अपने वायदे पर कायम नहीं रहते, उनकी कार्यप्रणाली भी ठीक नहीं है। जिस तरह का सहयोग सहारा इंडिया को बीसीसीआई से पहले मिलता रहा है वह वर्तमान अध्यक्ष के समय में नहीं मिल पा रहा है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।