Move to Jagran APP

फर्जी डॉक्टर: जाली डिग्री देने वाले एनजीओ पर सीआइडी का छापा

एनजीओ दफ्तर मे सीआइडी का छापा पड़ा। वहां से मेडिकल संबंधी फर्जी दस्तावेज एव कुछ सर्टिफिकेट जब्त कर सीआइडी अपने साथ ले गई है।

By Preeti jhaEdited By: Updated: Thu, 25 May 2017 02:12 PM (IST)
फर्जी डॉक्टर: जाली डिग्री देने वाले एनजीओ पर सीआइडी का छापा
बैरकपुर, [संवाद सूत्र] रूबी अस्पताल और बीरपाड़ा अस्पताल से गिरफ्तार फर्जी डाक्टरो को फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाली सस्था की जाच मे सीआइडी जुटी है। इस क्रम मे सीआइडी ने बारासात के ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन नाम के एक एनजीओ के दफ्तर मे छापा मारा है।

मंगलवार रात और बुधवार दोपहर उस एनजीओ दफ्तर मे सीआइडी का छापा पड़ा। वहां से मेडिकल संबंधी फर्जी दस्तावेज एव कुछ सर्टिफिकेट जब्त कर सीआइडी अपने साथ ले गई है। बरासात के नपाड़ा के नवपल्ली मे स्थित दो मंजिली इमारत मे उक्त एनजीओ का दफ्तर है।

सीआइडी का छापा पड़ने के बाद मालिक रमेश चद्र बैद्य फरार है। सीआइडी के डीएसपी पिनाकी रजन दास तथा सीआइडी के अधिकारी तीर्थ हाल्दार के नेतृत्व मे छह सदस्यीय टीम ने गुरुवार पूरे दिन बारासात के इस एनजीओ के कार्यालय व उसके मालिक के घर मे तलाशी अभियान चलाया। वहां काम कर रहे कर्मचारियों से पूछताछ हुई। कम्प्यूटर का हार्ड डिस्क एव अन्य गोपनीय दस्तावेज को सीआइडी खंगाल रही है।

रमेश चंद्र बैद्य का घर बारासात के बुढ़ीपुकुर मे है। पुलिस उसके घर पहुंच कर वहां के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक यह एनजीओ मोटी रकम के एवज मे आल्टरनेटिव मेडिसीन का क्लास कराती है। कोर्स पूरा होने पर छात्र-छात्राओ को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है। वहां के कर्मचारियों का दावा है कि उनकी संस्था को आल्टरनेटिव मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन प्राप्त है जिसके आधार पर वे मेडिकल का कोर्स कराते हैं। बता दें कि 4 मई को अलीपुरदुआर के बीरपाड़ा अस्पताल से फर्जी डाक्टर खुशीनाथ हाल्दार गिरफ्तार हुआ। उससे मिली जानकारी के आधार पर रूबी अस्पताल का फर्जी डाक्टर को भी गिरफ्तार किया गया। दोनो मित्र हैं और दोनो इस एजीओ से जुड़े थे। 

यह भी पढ़ें: मां-बेटी समेत तीन की संदिग्ध हालात में मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।