Move to Jagran APP

बांग्लादेशी गाय तस्कर सीमा क्षेत्र में जुए के अड्डों में लूट रहे पैसे

-दिन भर जुए के अड्डों में मौज मस्ती व खाना पीना रात को गायों को लेकर जा रहे बांग्लादेश -सीमावर्ती

By Edited By: Updated: Fri, 05 Aug 2016 05:50 PM (IST)
Hero Image

-दिन भर जुए के अड्डों में मौज मस्ती व खाना पीना रात को गायों को लेकर जा रहे बांग्लादेश

-सीमावर्ती हबीबपुर थाना क्षेत्र के आग्रा हरिश्चंद्रपुर, तालतली, पान्नापुर, सहित कई गांवों में चल रहा अड्डा

-स्थानीय पान की दुकान में बांग्लादेशी व भारतीय रुपयों का चल रहा लेन देन

संवाद सूत्र, मालदा : मालदा के भारत बांग्लादेश सीमावर्ती हबीबपुर व बामनगोला थाना क्षेत्र में बेरोकटोक चल रहा जुए का अड्डा। सीमा पार कर बांग्लादेशी जुआरी जुआ खेलने के लिए यहां आ रहे हैं। जिसमें लाखों रुपये का खेल चल रहा है। जिला प्रशासन को दी गई एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर जिला पुलिस हरकत में आई। बुधवार रात को सीमावर्ती बामनगोला, हबीबपुर सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में जिला पुलिस ने अभियान चलाकर सात जुआरियरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से मोटी रकम बरामद हुई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले 18 जुलाई को मालदा के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती बामनगोला क्षेत्र के निवासी पेशे से प्राथमिक शिक्षक नीरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने बामनगोला प्रखंड के बीडीओ कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज की। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर के पास पिछले कई महीनों से जुए के कई अड्डे चल रहे हैं। क्षेत्र के गाय तस्कर ये जुए के अड्डे चला रहे हैं। जिसमें सीमा पार कर बांग्लादेशी जुआरी पहुंच रहे हैं। यह शिकायत मिलने के बाद ही प्रखंड प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी व जिला पुलिस प्रशासन को भेजी गई। इसके बाद ही प्रशासन हरकत में आई। पुलिस ने जांच शुरू की। इस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये। पुलिस को पता चला कि भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती हबीबपुर थाना क्षेत्र के आग्रा हरिश्चंद्रपुर, तालतली, पान्नापुर, केदारीपाड़ा, टिकियापाड़ा, बामनगोला थाने के खुटादह, बटली सहित विभिन्न गांवों में ये जुए के अड्डे लग रहे हैं। खासकर भारतीय गाय तस्कर यहां जुए के अड्डे लगा रहे हैं। जिसमें सीमा पार कर बांग्लादेशी गाय तस्कर भाग ले रहे हैं। दिनभर जुए का अड्डा चलते रहता है। खाना पीना भी यहीं होता है। रात को ये तस्कर सीमा पार कर बांग्लादेश चले जा रहे हैं। इन गाय तस्करों के हाथों में रुपये रहने से इन्हें जुआ खेलने में कोई दिक्कत नहीं होती। पिर रात को ही बांग्लादेश से तस्करों का एक दल घुस रहा है जो दिन भर इसी तरह जुआ खेल कर दिन काट रहा है। गाय तस्करी का काम भी हो रहा है साथ में मनोरंजन भी हो रहा है। क्षेत्र के कई पान की दुकान में बांग्लादेशी व भारतीय रुपयों का लेनदेन का काम चल रहा है। यहीं से भारतीय व बांग्लादेशी रुपये ले रहे हैं तस्कर। मालदा के हबीबपुर थाना क्षेत्र के बेलडांगा क्षेत्र से केदारीपाड़ा क्षेत्र तक विस्तृत इलाके में कंटीली तार का बाड़ नहीं लगा है। बीच से बह गया पुनर्भवा नदी। बारिश के समय में यह नदी भयंकर रूप ले लेता है। क्षेत्र की स्थिति भी खराब हो जाती है। इसका फायदा उठाकर क्षेत्र में गायों की तस्करी बढ़ जाती है। इतने दिनों तक बांग्लादेशी तस्करों के सीमा पार कर गायों को लेकर बांग्लादेश चले जाते थे अब भारतीय गांव में बैठकर जुए के अड्डे में शामिल हो रहे हैं। इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेशी जुआरी बांग्लादेश के नौगां व चापाइ नबाबगंज जिले के रघुरामपुर, सपाहार, कोर्सा, जबाई बिल, रोहनपुर, बदलगाछी, आक्केलपुर, बातकीपाड़ा, बामाइल व डांगापाड़ा जैसे सीमावर्ती गांवों के निवासी हैं। बिना बाड़ की इस सीमा ये वे बीएसएफ की आंखों में धूल झोंककर भारत में प्रवेश कर रहे हैं।

इधर, शिकायत मिलने के बाद ही जिला पुलिस हरकत में आ गई है। जिले में गहन तलाशी शुरू की गई है। बुधवार रात को गाजोल के एक जुए के अड्डे में अभियान चलाकर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। काफी रुपयों की बरामदगी हुई। बीएसएफ के साउथ बेंगल फ्रांटियर के आइजी संदीप शालूखा ने दूरभाष में बताया कि इस घटना के बारे में जानकारी नहीं है। जानकारी ली जा रही है। घटना सच होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।