Move to Jagran APP

कैंसर कोशिकाएं नष्ट करने वाला यौगिक मिला

शोधकर्ताओं ने ऐसा कंपाउंड (यौगिक) ढूंढ़ने का दावा किया है जो कैेसर के हानिकारक कोशिकाओं को पूरी तरह से नष्ट करने में सक्षम है।

By Srishti VermaEdited By: Updated: Wed, 11 Oct 2017 10:57 AM (IST)
Hero Image
कैंसर कोशिकाएं नष्ट करने वाला यौगिक मिला

अमेरिका (प्रेट्र)। जानलेवा कैंसर से निपटने के लिए दुनिया भर के शोधकर्ता लगातार नए रास्ते तलाशने में जुटे हैं। इसी सिलसिले में अमेरिका अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन के विशेषज्ञों को बड़ी सफलता मिली है। शोधकर्ताओं ने ऐसा कंपाउंड (यौगिक) ढूंढ़ने का दावा किया है जो हानिकारक कोशिकाओं को पूरी तरह से नष्ट करने में सक्षम है। इस प्रक्रिया में स्वस्थ कोशिकाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। नए यौगिक की पहचान बीटीएसए-1 के तौर पर की गई है। यह एपॉपटॉसिस को शुरू करने में मददगार होता है। इसमें हानिकारक या गैरजरूरी कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि इसकी मदद से कैंसर का समुचित इलाज अपेक्षाकृत कम समय में संभव हो सकेगा। शरीर पर कोई प्रतिकू प्रभाव भी नहीं पड़ेगा। शोधकर्ताओं ने फिलहाल इसका परीक्षण एक्यूट मायलॉयड ल्यूकेमिया पर किया है।

यह भी पढ़ें : खेती करना हुआ आसान, अब मशीनें करेंगी खेती