खेती करना हुआ आसान, अब मशीनें करेंगी खेती
दुनिया में पहली बार ब्रिटेन में ऐसी फसल काटी गई जिसमें खेत में किसान ने पैर ही नहीं डाला यानी बुआई से लेकर फसल काटने तक का सारा काम मशीनों ने ही निपटाया।
अमेरिका (एजेंसी)। विकासशील देशों में किसानों की मदद के लिए खेती के मशीनीकरण की जरूरत समझी जा रही है तो विकसित देश या मानव संसाधन की कमी वाले देशों में खेती के ऐसे तरीकों पर काम किया जा रहा है जिसमें किसान को खेत में जाना ही नहीं पड़ेगा। सारा काम मशीनें निपटा देंगी। दुनिया में पहली बार ब्रिटेन में ऐसी फसल काटी गई जिसमें खेत में किसान ने पैर ही नहीं डाला यानी बुआई से लेकर फसल काटने तक का सारा काम मशीनों ने ही निपटाया। ब्रिटेन के श्रॉपशायर की हार्पर एडम्स यूनिवर्सिटी और न्यूयॉर्क की खेती की विशेषज्ञ कंपनी प्रिसिजन डिसीजन ने मिलकर हैंड्स फ्री हेक्टेयर नामक प्रोजेक्ट में सफलता पाई। यह प्रोजेक्ट उन देशों के लिए काफी मददगार साबित होगा जहां मानव संसाधनों की कमी है।
यह भी पढ़ें : चांद पर फिर से मानव मिशन भेजेगा नासा