US: टेक्सास के चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी में 26 की मौत, हमलावर भी मारा गया
अमेरिका के टेक्सास के एक बैपटिस्ट चर्च में एक व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलीबारी की है। इस हमले में 26 लोगों के मरने की खबर है।
वाशिंगटन, एएफपी। अमेरिका के टेक्सास के एक चर्च में रविवार को हुई शूटिंग की घटना में अब तक 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक दक्षिणी टेक्सास स्थित बैपटिस्ट चर्च में यह इस घटना हुई। रिपोर्ट में शूटर को मार गिराए जाने की बात कही गई है। बताया गया है कि शूटर दोपहर (स्थानीय समय) से कुछ ही समय पहले चर्च में घुसा और फायरिंग कर दी।
डलास मॉर्निग न्यूज वेबसाइट ने बताया है कि घायलों में दो साल का एक बच्चा भी शामिल है। टेलीविजन स्टेशन केएसएटी तथा केईएनएस ने कहा है कि कई लोग जख्मी हुए हैं और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी है। केएसएटी की रिपोर्ट के अनुसार मौके पर दो एयरलाइफ हेलिकॉप्टर भी मौजूद हैं।
टेक्सास के गर्वनर ग्रेग एबॉट ने देर रात एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें नहीं पता कि वह संख्या बढ़ेगी या नहीं, लेकिन हमें पता है कि यह बहुत अधिक है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर घटना पर शोक जताते हुए कहा है कि वह जापान से हालात पर नजर बनाए हुए हैं। हम पीड़ितों के परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
May God be w/ the people of Sutherland Springs, Texas. The FBI & law enforcement are on the scene. I am monitoring the situation from Japan.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 5, 2017
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट कर मृतक परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'हम सदरलैंड स्प्रिंग्स (चर्च) के इस कायराना हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।'
We grieve with all the families in Sutherland Springs harmed by this act of hatred, and we’ll stand with the survivors as they recover...
— Barack Obama (@BarackObama) November 6, 2017
लाइफ सपॉर्ट हेलिकॉप्टर से घायलों को भेजा गया अस्पताल
चर्च के आसपास भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए लाइफ सपॉर्ट हेलिकॉप्टर भी मंगाए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक एक कवच-पहने बंदूकधारी ने ग्रामीण टेक्सास चर्च के अंदर प्रवेश कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग करने वाले हमलावर को मार गिराया गया है।
डलास की एक वेबसाइट के अनुसार एक बंदूकधारी दोपहर के करीब चर्च के अंदर घुस आया और अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। घायलों में दो साल की एक बच्ची भी है। आपको बता दें कि पिछले महीने भी टेक्सास यूनिवर्सिटी के पुलिस विभाग में फायरिंग हुई थी जिसमें एक पुलिस अफसर की मौत हो गई थी।
हमलावर मारा गया, हुई पहचान
हमलावर को मार गिराया गया है। हमलावर की पहचान 26 वर्षीय डेविन पैट्रीक के रूप में हुई है। वो अमेरिकी वायुसेना का पूर्व अफसर था और बाइबिल टीचर भी। 2014 में अपनी पत्नी और बच्चे को पीटने के आरोपों के बाद उसे अपमानित करते हुए वायुसेना से निकाल दिया गया था।
काले कपड़े में था हमलावर
टेक्सस में जनसुरक्षा डिपार्टमेंट के क्षेत्रीय निदेशक फ्रीमैन मार्टिन ने कहा कि संदिग्ध हमलावर एक गोरा युवा है जिसकी उम्र 20 से 30 के बीच है। उन्होंने कहा कि वो काले कपड़ों में था। मार्टिन ने कहा कि उसने चर्च में घुसने से पहले ही गोलीबारी शुरू कर दी थी। स्थानीय लोगों ने संदिग्ध की राइफल को पकड़ लिया था और फिर उसको निशाने पर लिया। बंदूकधारी इस बीच वहां से एक गाड़ी से भागने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने भी पीछा किया।
इसी क्रम में कार पर उसका नियंत्रण नहीं रहा और हादसे की शिकार हो गई। पुलिस ने संदिग्ध को कार में मरा पाया। मार्टिन का कहना है कि अभी यह साफ़ नहीं है कि संदिग्ध की मौत ख़ुद की गोली से हुई है या स्थानीय लोगों की गोलीबारी से।
जानिए, इससे पहले अमेरिका में कब-कब हमले हुए
1 नवंबर 2017: अमरीका में न्यूयॉर्क के लोअर मैनहटन में एक ट्रक ड्राइवर ने पैदल चलने वालों और साइकिल लेन में टक्कर मार कर कम से कम 8 लोगों की जान ले ली थी। इसमें 12 से अधिक लोग घायल हुए थे।
3 जुलाई 2017 : बोस्टन में हुए हमले ने एक बार फिर अमेरिका को हिला दिया। इस हमले में भी एक सिरफिरा कार लेकर भीड़ पर चढ़ गया। इस हमले में 10 लोग घायल हुए थे।
11 सितंबर, 2001 : अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा और भयानक आतंकवादी हमला। अलकायदा आतंकी संगठनों के सदस्यों ने दो यात्री विमानों का अपहरण कर उन्हें न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टॉवरों से टकरा दिया था, जिससे ये दोनों इमारते गिर गई थीं। तीसरा विमान पेंटागन से टकराया था और अगवा किया गया चौथा विमान पेंसिलवेनिया में गिर गया था। हमले में करीब 3 हजार लोगों की जानें गई थीं। 11 सितंबर, 2001 को आतंकी हमलों के बाद बहुत से बम विस्फोटों के संभावित हमलों को रोक दिया गया था।
27 जुलाई 1996 : अटलांटा के सेंटेलियल ओलिंपिक पार्क पर बमों से हमला किया गया था। ओलिम्पिक के दौरान हुए इस हमले में दो लोग मारे गए थे और 112 लोग घायल हुए थे।
9 अक्टूबर, 1995 : मियामी से लॉस एंजिल्स जाने वाली ट्रेन को एरिजोना के रेगिस्तान में डिरेल कर दिया गया था और इसके पीछे तोड़फोड़ करने वालों ने खुद को 'सन्स ऑफ गेस्टापो' बताते हुए इसकी जिम्मेदारी ली थी। इस घटना में 1 आदमी की मौत हुई थी और 80 से ज्यादा घायल हो गए थे। जांचकर्ताओं का कहना था कि इसे 1993 में डेविड के अनुयायियों के हमले से जोड़ा गया था जिसमें वाको, टेक्सास में 80 लोगों की मौत हुई थी।
19 अप्रैल, 1995 : ओक्लाहोमा सिटी बमबारी में 186 लोगों की मौत हुई थी और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसमें टिमोथी मैकवे शामिल था जो कि एक अमेरिकी मिलिशिया आंदोलन का समर्थक था और खाड़ी युद्ध में अमेरिका की ओर से लड़ भी चुका था। उसने विस्फोटकों से भरे ट्रक को अल्फ्रेड पी. मुरे फेडरल बिल्डिंग के बाहर उड़ा दिया था। जून 1997 में उसे मौत की सजा मिली थी और 11 जून, 2001 को उसे फांसी दे दी गई।
26 फरवरी, 1993 : एक ट्रक बम को कार पार्क में उड़ा दिया गया था। यह स्थान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के एक टॉवर के पास था। इसमें 6 लोगों की मौत हुई और 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस मामले में चार इस्लामवादियों को 240 वर्ष तक जेल में रहने की सजा दी गई थी। बाद में, इस हमले का दोष मिस्र के एक अंधे मुस्लिम मौलवी उमर आब्देल रहमान पर डाला गया था जिसे अमेरिकी कोर्ट ने 1996 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
16 मई, 1981 : न्यूयॉर्क के जेकेएफ हवाई अड्डे पर पैन अमेरिका के टर्मिनल में पुरुषों के कमरे में एक विस्फोट हुआ था, जिससे एक आदमी की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी प्यूरिटो रिको के एक संगठन ने ली थी।
29 दिसंबर, 1975 : न्यूयॉर्क के ला गुआर्डिया हवाई अड्डे पर एक लॉकर में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 75 अन्य घायल हो गए थे।
24 जनवरी, 1975 : न्यूयॉर्क के एक टैवर्न में विस्फोट से चार लोगों की मौत हुई थी और इस विस्फोट के लिए प्यूरिटी रिकॉन नेशनलिस्ट ग्रुप को दोषी ठहराया गया था, जिसने 1947 और 1977 के बीच 49 हमले किए थे।
24 अगस्त, 1970 : उग्रवादियों के एक हमले में यूनिवर्सिटी ऑफ विसकॉंसिन, मैडिसन के एक शोधार्थी की मौत हो गई थी।
16 सितंबर, 1920 : न्यूयॉर्क के वॉल स्ट्रीट इलाके में एक बम फटा था, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी और सकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए थे। पुलिस ने हमलावरों की पहचान की थी।
जानिए, इससे पहले अमेरिका में कब-कब हमले हुए, देखें तस्वीरें