Move to Jagran APP

गूगल ने कर्मचारियों को खिलाया 'एंड्रॉयड बर्गर'

गूगल ने शुक्रवार को अपने सिएटल ऑफिस में लंच के दौरान 'एंड्रॉयड बर्गर' परोसा ताकि साबित किया जा सके कि उसके इमोजी में ही चीज उचित जगह पर है।

By Manish NegiEdited By: Updated: Sat, 04 Nov 2017 06:59 PM (IST)
Hero Image
गूगल ने कर्मचारियों को खिलाया 'एंड्रॉयड बर्गर'

सैन फ्रांसिस्को, आइएएनएस। सोशल मीडिया में एंड्रॉयड और एप्पल के बर्गर इमोजी में चीज की जगह को लेकर छिड़ी बहस को विराम देने के लिए गूगल ने अपने कर्मचारियों को 'एंड्रॉयड बर्गर' खिलाया। इस बहस में खुद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी शामिल हो गए थे। गूगल ने शुक्रवार को अपने सिएटल ऑफिस में लंच के दौरान 'एंड्रॉयड बर्गर' परोसा ताकि साबित किया जा सके कि उसके इमोजी में ही चीज उचित जगह पर है। इस बर्गर में चीज का टुकड़ा नीचे वाले बन के ऊपर और मीट के टुकड़े के नीचे रखा गया था जैसा कि 'एंड्रॉयड बर्गर इमोजी' में दिखाई देता है।

मालूम हो कि हाल में मीडिया विश्लेषक और लेखक थॉमस बेकडाल के एक ट्वीट के बाद बर्गर इमोजी को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई थी। उन्होंने ट्वीट किया था, मुझे लगता है कि इस बात पर चर्चा होनी चाहिए कि गूगल के बर्गर इमोजी में चीज का टुकड़ा नीचे और एप्पल में ऊपर क्यों होता है? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पिचाई ने ट्वीट किया था, 'अगर ट्विटर पर मौजूद सारे लोग इस बात पर सहमत होते हैं कि बर्गर में चीज का सही स्थान क्या होना चाहिए तो वह इस मामले पर जरूर ध्यान देंगे।'

यह भी पढ़ें: गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है फेक WhatsApp एप, गलती से भी न करें डाउनलोड