उत्तर कोरिया की घेराबंदी के लिए अहम होगा ट्रंप का एशियाई दौरा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एशियाई दौरा 14 नवंबर को फिलीपींस में समाप्त होगा। इस दौरान वह सभी देशों के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज यानी पांच नवंबर को अपने पांच देशों के पहले एशियाई दौरे के तहत जापान पहुंच रहे हैं। जापान के बाद वह दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपींस का दौरा करेंगे। उनका एशियाई दौरा 14 नवंबर को फिलीपींस में समाप्त होगा। इस दौरान वह सभी देशों के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। लेकिन जापान, चीन और दक्षिण कोरिया में चर्चा का मुख्य केंद्र उत्तर कोरिया होगा। लगातार मिसाइल परीक्षण करके अमेरिका को हमले की धमकी देने वाले उत्तर कोरिया की घेराबंदी के लिए यह दौरा अहम रहेगा। 25 साल में यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति का सबसे लंबा एशियाई दौरा है। एक नजर :
जापान : 5-7 नवंबर ट्रंप कवाजो शहर में स्थित कासुमिगासेकी कंट्री क्लब में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबी के साथ गोल्फ का नाइन होल्स खेल खेलेंगे। दोनों के साथ विश्व के चौथे शीर्ष गोल्फर जापान के हिदेकी मात्सुयामा होंगे। दोनों के बीच उत्तर कोरिया को लेकर चर्चा होगी। इस दौरान उत्तर कोरिया की चीन से नजदीकी और अमेरिका व जापान के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी।
दक्षिण कोरिया : 7-8 नवंबर ट्रंप सियोल से 42 किमी दक्षिण में स्थित कैंप हंफ्रीज जाएंगे। यह वहां अमेरिका का बड़ा सैन्य बेस है। इसके बाद ट्रंप दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन से मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच उत्तर कोरिया के बढ़ते दुस्साहस और दक्षिण कोरिया में स्थापित अमेरिकी एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम थाड पर भी वार्ता होगी। वह नेशनल असेंबली को भी संबोधित कर सकते हैं।
चीन : 8-10 नवंबर ट्रंप के दौरे का यह सबसे अहम पड़ाव होगा। ट्रंप बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मुलाकात करेंगे। चूंकि चीन उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा व्यावसायिक मित्र देश है, इसलिए ट्रंप ने उत्तर कोरिया के दुस्साहस पर लगाम लगाने के लिए पहले ही चीन को जरूरी कदम उठाने के लिए कहा था। लेकिन चीन की ओर से इस पर कोई अहम फैसला नहीं लिया गया है। इस पर दोनों में अहम बातचीत संभव है।
वियतनाम : 10-12 नवंबर दनांग शहर में आयोजित होने वाले एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (एपेक) सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। एशिया और प्रशांत महासागर में स्वतंत्र व्यापार को बढ़ावा देने वाले इस संगठन के अमेरिका समेत 21 देश सदस्य हैं। इसके बाद हनोई में ट्रंप वियतनाम के राष्ट्रपति ट्रान देई क्वांग से मुलाकात करेंगे।
फिलीपींस : 12-14 नवंबर ट्रंप मनीला में एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उनका स्वागत रोड्रिगो डुटर्टे करेंगे। अमेरिका और फिलीपींस के बीच मैत्री संबंध रहे हैं। इन्हें बेहतर बनाने के लिए द्विपक्षीय वार्ता होगी।
यह भी पढ़ें : जापान से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया उत्तर कोरिया को कड़ा संदेश