Move to Jagran APP

चांद पर फिर से मानव मिशन भेजेगा नासा

ट्रंप प्रशासन अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा को निर्देशित करने वाला है कि वह मनुष्य को चंद्रमा पर भेजने की दिशा में दोबारा काम शुरू करे।

By Srishti VermaEdited By: Updated: Sat, 07 Oct 2017 11:59 AM (IST)
Hero Image
चांद पर फिर से मानव मिशन भेजेगा नासा

वाशिंगटन (प्रेट्र)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा आने वाले दिनों में मनुष्य को फिर से चांद पर भेजने की योजना पर काम शुरू कर सकती है। ट्रंप प्रशासन अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा को निर्देशित करने वाला है कि वह मनुष्य को चंद्रमा पर भेजने की दिशा में दोबारा काम शुरू करे। यह अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने दी है। पेंस ने नेशनल स्पेस काउंसिल की बैठक में बोलते हुए ट्रंप प्रशासन की इस मंशा के बारे में बताया।

बाद में उप राष्ट्रपति ने वर्जीनिया के स्मिथसोनियन नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘नासा के अंतरिक्षयात्री फिर से चांद पर कदम रखेंगे। इस बार वे चांद पर सिर्फ अपने पद चिन्ह छोड़ने और झंडे गाड़ने नहीं, बल्कि वहां ठोस ढांचा तैयार करने भेजे जाएंगे। अमेरिकियों को मंगल व इससे परे जाने की भी जरूरत है। ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका फिर से अंतरिक्ष में सफलता का परचम फहराएगा।’

पेंस की यह घोषणा पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की अंतरिक्ष संबंधी नीतियों से प्रभावित है जिसे ओबामा प्रशासन में बदलकर मंगल पर केंद्रित कर दिया गया था। हालांकि चांद पर दोबारा पहुंचने के लिए अभी समय सीमा नहीं तय की गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने शासनकाल के दौरान स्पेस एजेंसी को लाल ग्रह पर जीवन की संभावनाएं खोजने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए थे। पेंस का इस विषय पर वॉल स्ट्रीट जर्नल में भी आलेख प्रकाशित हुआ है।

यह भी पढ़ें : यूएन की रिपोर्ट में दावा, दुनियाभर में जारी संघर्षों में 8000 बच्चों की मौत