Move to Jagran APP

न्यूयॉर्क पुलिस के अफसर की सूझबूझ से टला बड़ा नरसंहार

रेयान नैश 2012 में एनवाईपीडी शामिल हुए थे। अब वह उस जांच दल का हिस्सा हैं, जिसमें एनवाईपीडी और एफबीआइ के अफसर शामिल होते हैं।

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Wed, 01 Nov 2017 10:18 PM (IST)
Hero Image
न्यूयॉर्क पुलिस के अफसर की सूझबूझ से टला बड़ा नरसंहार
न्यूयॉर्क, प्रेट्र : अमेरिका में हुए आतंकी हमले में और भी कई जानें जा सकती थीं, लेकिन न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) के एक अधिकारी की सूझबूझ और सतर्कता ने हमलावर सैफुल्लो साइपोव के मंसूबों पर पानी फेर दिया। 28 वर्षीय इस अधिकारी का नाम रेयान नैश है। नैश ने ही साइपोव को गोली मारी और दबोच लिया।

एनवाईपीडी ने बताया कि 29 वर्षीय साइपोव जब ट्रक से बाहर निकाला तो अपने दोनों हाथों में हथियार लिए हुए था। नैश ने उसे हथियार फेंकने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। इस पर नैश ने उसके शरीर के बीच के हिस्से को निशाना बनाकर फायर झोंक दिया।

पुलिस आयुक्त जेम्स ओ नील ने हमले के बाद की गई प्रेस वार्ता में नैश की तारीफ करते हुए कहा, यही वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने लोअर मैनहट्टन में एक बड़ा नरसंहार होने से रोक दिया। मैं अपने एनवाईपीडी अधिकारी की चपलता की तारीफ करूंगा, जो घटनास्थल के पास की पोस्ट पर थे और उन्होंने आतंकी पर जल्द ही काबू पा लिया।

रेयान नैश 2012 में एनवाईपीडी शामिल हुए थे। अब वह उस जांच दल का हिस्सा हैं, जिसमें एनवाईपीडी और एफबीआइ के अफसर शामिल होते हैं।