सुषमा ने आतंकवाद के खिलाफ समन्वय मजबूत करने पर दिया जोर
स्वराज ने बुधवार को एससीओ की मंत्रिस्तरीय बैठक में आतंकवाद की पुरजोर निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी ढांचा इस संगठन का हिस्सा होना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र, आइएएनएस : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के आठ सदस्य देशों को आतंकवाद के खिलाफ समन्वय मजबूत करना चाहिए। इस लड़ाई को संगठन के बुनियादी ढांचे के अनुरूप बनाने की जरूरत है।
स्वराज ने बुधवार को एससीओ की मंत्रिस्तरीय बैठक में आतंकवाद की पुरजोर निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी ढांचा इस संगठन का हिस्सा होना चाहिए। पाकिस्तान भी इस संगठन का सदस्य है। जबकि भारत इस साल जून में एससीओ से जुड़ा।
एससीओ की बैठक से इतर सुषमा ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात भी की। इस संगठन के अन्य सदस्य देशों में चीन, रूस, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान हैं।
उन्होंने कहा, 'हम सहयोग और अपने समाजों के बीच विश्वास का मार्ग प्रशस्त करने के लिए जुड़ाव चाहते हैं।' इस संदर्भ में स्वराज ने तीन परिवहन परियोजनाओं का जिक्र किया और इन्हें एससीओ देशों के बीच जुड़ाव के लक्ष्यों के लिए प्रासंगिक बताया।
यह भी पढ़ें: SCO बैठक से इतर सुषमा स्वराज ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से की मुलाकात