स्वस्थ बच्चे में पिता की भी होती है भूमिका
बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पिता को कार्बोहाइड्रेट के बजाय प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन ज्यादा करना चाहिए।
अमेरिका (आइएएनएस)। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने दिलचस्प तथ्य सामने रखा है। हम अभी तक यही जानते हैं कि तंदरुस्त बच्चे के लिए मां का स्वास्थ्य उत्तम होना जरूरी है। इसीलिए आमतौर पर गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने का सुझाव दिया जाता है, ताकि आने वाला बच्चा तंदरुस्त हो। लेकिन, सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने शायद पहली बार बच्चों के स्वास्थ्य में पिता की भूमिका को भी रेखांकित किया है। उनका कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में पिता की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण है और उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पिता को कार्बोहाइड्रेट के बजाय प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन ज्यादा करना चाहिए। शोधकर्ताओं की मानें तो पोषक तत्व पिता के जरिये पहले महिला और फिर भ्रूण में स्थानांतरित होता है। प्रोफेसर माइकल पोलक ने इसे आश्चर्य में डालने वाला बताया है। अध्ययन में पिता के खानपान का बच्चों पर सीधा असर पाया गया है।
यह भी पढ़ें : पेट में गड़बड़ी का पता लगाएगा नया सेंसर