Move to Jagran APP

2013 में रूस की यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के लिए था युवतियों का ऑफर

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप के पूर्व अंगरक्षक कीथ ने जांचकर्ताओं को बताया कि 2013 में मॉस्‍को ट्रिप के दौरान ट्रंप के लिए पांच महिलाओं का ऑफर दिया गया था।

By Monika MinalEdited By: Updated: Fri, 10 Nov 2017 04:39 PM (IST)
Hero Image
2013 में रूस की यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के लिए था युवतियों का ऑफर
वाशिंगटन (आइएएनएस)। लंबे समय तक अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के विश्‍वासपात्र रहे उनके पूर्व अंगरक्षक ने स्‍पष्‍टीकरण देतेे हुुुए डोजियर मेें लगाए गए आरोपोंं का खंडन किया और बताया कि मॉस्‍को में 2013 की यात्रा के दौरान उन्‍होंने ट्रंप के लिए भेजी जाने वाली पांच युवतियों के एक रूसी पेशकश को ठुकरा दिया था। 

अकेले ही छोड़ा था कमरे में

कीथ शीलर ने इस हफ्ते के शुरुआत में हाउस इंटेलीजेंस कमिटी के पास बताया कि इस पेशकश को उन्‍होंने मजाक के तौर पर लिया था। उन्‍होंने कमिटी को बताया कि उस रात होटल के कमरे की ओर जाते हुए उन्होंने अरबपति व्‍यापारी को इस ऑफर के बारे में बताया जिस पर ट्रंप को जोरदार हंसी आयी थी। उन्‍होंने कहा कि वे होटल में ट्रंप के रूम के बाहर रुके भी थे और बाद में सोने चले गए।

ट्रंप पर घिनौना आरोप

शीलर ने बताया कि वे और ट्रंप मास्‍को में होटल रूम को लेकर सतर्क थे क्‍योंकि उन्‍हें इस बात का पता था कि कमरे में छिपाकर कैमरे लगाए जा सकते हैं। वाशिंगटन पोस्‍ट के अनुसार, 2016 में राष्‍ट्रपति के चुनावी अभियान के दौरान डेमोक्रेट द्वारा डाले गए रिसर्च डोजियर के दावों में सबसे अधिक अय्याशी का दावा 2013 का मॉस्‍को दौरा था। इसमें आरोप लगाया गया कि ट्रंप ने वेश्‍याओं के साथ मॉस्‍को में समय बिताया। इस आरोप का राष्‍ट्रपति ने जोरदार खंडन किया।

ठुकरा दिया था पेशकश

हर दौरे में ट्रंप के साथ रहने वाले शीलर ने जांचकर्ताओं के समूह को बताया कि मॉस्‍को में उन्‍होंने ट्रंप के किसी भी अवैध या दुराचार वाली आदतों को नहीं देखा। उन्‍होंने आगे बताया कि पेजेंट के विषय पर चर्चा के लिए करीब 15 लोगों के साथ वे मीटिंग में थे जिसके बाद उनके पास ट्रंप के कमरे में महिलाओं को भेजने का ऑफर आया। टाइम्‍स के अनुसार, मीटिंग में मौजूद सदस्‍यों में राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन के साथ नजदीकी संबंध वाले रूसी पॉप स्‍टार एमिन अगलारोव व उनके पिता आरस अगलारोव भी थे।

35 पृष्‍ठ का है डोजियर

35 पृष्ठ के इस राजनीतिक पड़ताल डोजियर को पूर्व एमआई अधिकारी क्रिस्टोफर स्टीले ने तैयार किया है। यह डोजियर 2016 अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की कांग्रेशनल जांच का केंद्र बन गया है। ट्रंप ने इस डोजियर को ‘फर्जी’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसे संभवत: अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने लीक किया होगा और यदि उन्होंने ऐसा किया है तो उनकी रिकार्ड पर यह 'बड़ा धब्बा' होगा।

डोजियर के लिए हिलेरी ने किया था भुगतान

अमेरिकी समाचार पत्र के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप की रूस डोजियर के लिए हिलेरी ने भुगतान किया था। रिपोर्ट के अनुसार चुनाव प्रचार मुहिम के रूस के साथ संबंधों की पड़ताल संबंधी डोजियर के भुगतान में हिलेरी क्लिंटन की राष्ट्रपति चुनाव प्रचार मुहिम और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी ने मदद की थी।

मामले के जानकार व्‍हाइट हाउस के एक वकील ने बताया कि व्‍हाइट हाउस व स्‍पष्‍ट तरीके से सोच वाले लोगों को इस बात की खुशी है कि शीलर फिर से डेमोक्रेट व क्‍लिंटन द्वारा दस्‍तावेज में किए गए झूठे आरोपों को खारिज करने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें: ट्रंप का एक साल: बढ़ती चुनौतियां, कहीं प्रशंसा तो कभी अपने ही देश में घिरे