Move to Jagran APP

उत्तर कोरिया को काबू करने के लिए प्रयास बढ़ाए चीन: अमेरिका

ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार में असंतुलन खत्म करने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से कदम उठाने को कहा।

By Srishti VermaEdited By: Updated: Thu, 09 Nov 2017 02:38 PM (IST)
उत्तर कोरिया को काबू करने के लिए प्रयास बढ़ाए चीन: अमेरिका

बीजिंग (रायटर/प्रेट्र)। चीन पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को उत्तर कोरिया मसले पर और ज्यादा प्रयास के लिए चीन के राष्ट्रपति पर दबाव डाला। अमेरिका उत्तर कोरिया का परमाणु हथियार और मिसाइल विकास कार्यक्रम रुकवाना चाहता है। ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार में असंतुलन खत्म करने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से कदम उठाने को कहा। चिनफिंग ने आश्वासन दिया कि उनका देश विदेशी कंपनियों के आने और उनके कारोबार की शर्तो को और आसान बनाएगा।

राष्ट्रपति चिनफिंग के साथ वार्ता में ट्रंप ने कहा कि चीन उत्तर कोरिया से जुड़ी समस्या को आसानी से खत्म कर सकता है। यह कार्य वह उत्तर कोरिया के आर्थिक संपर्को को खत्म करके कर सकता है। ट्रंप ने इस कार्य में रूस का भी सहयोग मांगा है। अमेरिकी कंपनियों के लिए चीन द्वारा बाजार न खोले जाने की शिकायत के बावजूद इस बैठक के दौरान चीन के साथ अमेरिका ने 250 अरब डॉलर (करीब 16 लाख करोड़ रुपये) का बड़ा व्यापार समझौता किया। चिनफिंग ने कहा, चीन विदेशी कंपनियों के कामकाज के सहूलियतों और पारदर्शिता को बढ़ाना जारी रखेगा।

उन्होंने अमेरिकी कंपनियों से वन बेल्ट-वन रोड (ओबीओआर) प्रोजेक्ट में शामिल होकर सहभागिता बढ़ाने की अपील की। ट्रंप ने कहा कि व्यापार असंतुलन के लिए वह अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों को जिम्मेदार मानते हैं, न कि चीन को। उन्होंने राष्ट्रपति चिनफिंग की प्रशंसा की और उन्हें 'बहुत खास आदमी' बताया। कहा, उन्हें विश्वास है कि दोनों देश मिलकर दुनिया की हर समस्या का समाधान कर सकते हैं। चिनफिंग ने कहा, सहयोग को बढ़ाना दोनों देशों की इच्छा है। दोनों देश मिलकर दुनिया के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

ट्रंप के दौरे को महत्व देते हुए चीन ने ऐतिहासिक ग्रेट हाल ऑफ पीपुल के बाहर स्वागत समारोह आयोजित किया। इस समारोह का अप्रत्याशित रूप से सरकारी टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण किया।

यह भी पढ़ें : उत्‍तर कोरिया के खिलाफ चीन पर ट्रंप का दबाव, रूस से भी मदद की उम्‍मीद