इराकी सेना का मोसुल के निनवेह प्रांत के इलाकों पर कब्जा
मोसुल के निनवेह प्रांत में कुर्द सेना के कब्जे वाले इलाकों का नियंत्रण इराकी सैन्य बल ने ले लिया।
बगदाद (रायटर्स)। उत्तरी इराक में मोसुल के निनवेह प्रांत में कुर्द सेना के कब्जे वाले इलाकों का नियंत्रण इराकी सैन्य बल ने ले लिया।
इन इलाकों को कुर्दिश पेशमर्गा लड़ाकों ने मंगलवार को इराकी सैन्य बलों के पहुंचने से पहले खाली कर लिया। इस्लामिक स्टेट आतंकियों के खिलाफ जंग के हिस्से के तौर पर पेशमर्गा ने तीन सालों तक ले लिया था। शहर के उत्तर पूर्व में मोसुल डैम उन इलाकों में से है जिसे पेशमर्गा से वापस लिया गया।
पिछले माह स्वतंत्रता पर कुर्दिश जनमत संग्रह पर प्रतिक्रिया देते हुए इरानी प्रशिक्षित पैरामिलिट्री ग्रुप समर्थित इराकी सरकार ने सोमवार को कुर्दिश के कब्जे वाले किर्कुक के तेल क्षेत्र पर कब्जा कर लिया। प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने सोमवार को किरकुक के साथ उन सभी विवादित क्षेत्रों को वापस लेने का आदेश दिया जिनपर दोनों अर्धस्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार और बगदाद में केन्द्रीय अधिकारियों द्वारा दावा किया जाता है।
यह भी पढ़ें: इराकी सेना का दक्षिणी किरकुक के महत्वपूर्ण स्थानों पर कब्जा, पीछे हटे कुर्द