भारत ने पाकिस्तान को बताया टेररिस्तान, कहा- जम्मू कश्मीर हमारा है
संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली सचिव इनम गंभीर ने पड़ोसी देश पाक पर हमला करते हुए इसे 'टेररिस्तान' बताया।
जेनेवा (एएनआई)। संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को भारत ने पाकिस्तान पर पलटवार किया और कहा कि छोटे से इतिहास में ही यह आतंक का पर्याय बन गया है। यह प्रतिक्रिया तब आयी है जब पाकिस्तान ने भारत को उसके खिलाफ आतंकवाद का दोषी बताया।
संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव इनम गंभीर ने पड़ोसी देश पाक पर हमला करते हुए कहा, ‘इसके छोटे से इतिहास में पाकिस्तान आतंक का पर्याय बन गया है। यहां की जमीन अब शुद्ध तरीके से आतंक का हो गया है। पाकिस्तान अब टेररिस्तान है, जहां से व्यापक तौर पर आतंकवाद का निर्यात हो रहा है।‘उन्होंने पाक को आतंकियों के लिए स्वर्ग बताते हुए चेताया कि पाक को यह समझ जाना चाहिए की जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।
#WATCH: India hits out at Pakistan calling it 'Terroristan'-with a flourishing industry producing & exporting global terrorism #UN #Geneva pic.twitter.com/nmFlvBeVM1
— ANI (@ANI) September 22, 2017
उन्होंने आगे बताया कि सबको पता है पाकिस्तान अब आतंक का दूसरा नाम है। यहां आतंकी फलते फूलते हैं पाक में आतंकियों को पालने के लिए विदेशी मदद दी जाती है। उन्होंने कहा, यहां विदेशी मदद का इस्तेमाल आतंकियों पर किया जाता है।
भारत ने पाक को करारा जवाब देते हुए कहा, ओसामा बिन लादेन और मुल्ला उमर जैसे आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान खुद को पीड़ित बताता है। जिस देश के नाम का अर्थ पवित्र भूमि है वह पूरी तरह आतंकियों की धरती बन गया है। भारत में मानवाधिकार की रक्षा के लिए उसने भाषण भी दिया। जिसकी हालत खुद खराब हो उससे दुनिया लोकतंत्र और मानवाधिकारों का पाठ नहीं पढ़ना चाहती है।
भारत ने पाकिस्तान को मानवाधिकारों पर सलाह भी दी और कहा कि मानवाधिकारों के संरक्षण पर भारत को सीख देने से पहले अपने देश को संभाल ले। इनम गंभीर ने कहा, ‘दुनिया को लोकतंत्र और मानवाधिकारों से जुड़े पाठ वैसे देश से लेने की आवश्यकता नहीं जिसकी खुद की स्थिति बदतर है।‘
भारत पर पाक का निशाना
यह भी पढ़ें: UN में पाकिस्तानी PM ने फिर अलापा 'कश्मीर राग', विशेष दूत तैनात करने की मांग