Move to Jagran APP

Happy Labour Day 2024: इन मैसेजेस और कोट्स से दें मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

हर साल 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है। मजदूर दिवस को लेबर डे श्रमिक दिवस या मई डे के नाम से भी जाना जाता है। श्रमिकों के सम्मान के साथ ही मजदूरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के उद्देश्य से भी यह दिन मनाते हैं। पहली बार मजदूर दिवस 1889 में मनाने का फैसला लिया गया। इस दिन आप इन मैसेज से दें मजदूर दिवस की शुभकामनाएं।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Published: Wed, 01 May 2024 06:00 AM (IST)Updated: Wed, 01 May 2024 08:14 AM (IST)
Happy Labour Day 2024: मजदूर दिवस पर भेजें ये शुभकामना संदेश

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Happy Labour Day 2024: हर साल 1 मई का दिन दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस यानी वर्ल्ड लेबर डे के रूप में मनाया जाता है। जिसका मकसद दुनियाभर के मजदूरों द्वारा किए जाने वाले काम को सराहना व उन्हें सम्मान देना है। साथ ही उनके अधिकारों के लिए आवाज भी उठाना है। इस दिन को मनाने की  शुरुआत साल 1886 में हुई थी। दुनिया के कई देशों में तो इस दिन छुट्टी होती है। रैलियों, कार्यक्रमों द्वारा मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को मैसेजेस और कोट्स भी भेजकर इस दिन का जश्न मनाते हैं।

loksabha election banner

मजदूर दिवस पर भेजें ये शुभकामना संदेश

1. कभी धागा बनाता हूं,

कभी कपड़ा बनाता हूं,

मैं हूं मजदूर

जो घर के लिए ईंटा बनाता हूं।

लहू मेरा पसीना बनके माथे से टपकता है,

मई की धूप में जब धूप से रिश्ता बनाता हूं।

2. मैं मजदूर हूं, मजबूर नहीं

ये कहने में मुझे शर्म नहीं

अपने पसीने की खाता हूं

मैं मिट्टी को सोना बनाता हूं

3. कोई खेत में है कोई दफ्तर में,

कोई नौकरी में, कोई अफसर में,

मजदूर हैं सब मजदूर यहां,

कोई हर दिन है कोई अवसर में।

4. हाथों में लाठी है,

मजबूत उसकी कद-काठी है,

हर बाधा वो कर देता है दूर,

दुनिया उसे कहती है मजदूर।

मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं

5. श्रम करो, शर्म नहीं,

मजदूर बनो मजबूर नहीं,

मजबूत बनो कमजोर नहीं,

वास्तव में जो श्रमशील है वही प्रगतिशील है।

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

6. जिनकी मंजिल रहती हमेशा दूर हैं,

जिनके सपने रहते हमेशा चूर-चूर हैं,

वो और कोई नहीं साहब...

लोगों के शौक पूरे करने वाला एक मजदूर है।

7. ईश्वर मुझे तब तक काम दें

जब तक जीवन समाप्त न हो

और जीवन दें जब तक मेरा काम समाप्त न हो।

8. जब श्रमिको का होगा विकास,

तब देश में तरक्की का होगा प्रकाश।

9. मजदुर ऊंचाई की नींव है,

गहराई में है पर अन्धकार में क्यूं

उसे तुच्छ ना समझना वो देश का गुरुर है,

10. सो जाता हैं फुटपाथ पे अखबार बिछा कर

मजदूर कभी नींद की गोली नहीं खाता

आने वाले जाने वालों के लिए

आदमी मजदूर हैं राहें बनाने के लिए।

Pic credit- freepik


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.