Move to Jagran APP

Aman Sehrawat ने भारत के लिए 2024 पेरिस ओलंपिक्‍स कोटा किया पक्‍का, दीपक पूनिया का अरमान टूटा

एशियाई चैंपियन अमन सहरावत ने शनिवार को इस्‍तानबुल में चल रही वर्ल्‍ड रेसलिंग ओलंपिक क्‍वालीफायर्स में 57 किग्रा फ्रीस्‍टाइल श्रेणी में भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक्‍स कोटा सुरक्षित कर लिया है। दीपक पूनिया शनिवार को यहां विश्व क्वालीफायर में पहले दौर में करारी हार के बाद क्वालीफिकेशन दौड़ से बाहर हो गए। अमन से जैसे प्रदर्शन की उम्‍मीद थी उन्‍होंने निराश नहीं किया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Published: Sun, 12 May 2024 11:02 AM (IST)Updated: Sun, 12 May 2024 11:02 AM (IST)
अमन सहरावत ने पेर‍िस ओलंपिक कोटा प्राप्‍त किया

प्रेट्र, नई दिल्‍ली। अमन सहरावत ने आशाओं पर खरा उतरते हुए पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में पेरिस ओलंपिक कोटा प्राप्त कर लिया, लेकिन दीपक पूनिया शनिवार को यहां विश्व क्वालीफायर में पहले दौर में करारी हार के बाद क्वालीफिकेशन दौड़ से बाहर हो गए।

अंडर-23 विश्व चैंपियन और सीनियर एशियाई चैंपियनशिप खिताब विजेता अमन से मजबूत प्रदर्शन की आशा थी और उन्होंने निराश नहीं किया। छत्रसाल स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाले 20 वर्षीय अमन ने अपने सभी तीन मुकाबलों में दोहरे अंक का स्कोर प्राप्त किया, जिनमें से दो में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत प्राप्त की।

वह पेरिस ओलंपिक के लिए स्थान सुरक्षित करने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान हैं। उन्होंने देश को पुरुष वर्ग में कोई कोटा नहीं मिलने की शर्मिंदगी से बचाने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें: बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप तय होने के बाद आया Bajrang Punia का रिएक्शन, बोले- महिला पहलवानों के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत

यह भी पढ़ें: बजरंग पूनिया को लगा झटका, डोप मामले में UWW ने किया सस्पेंड, भारत को हुआ बड़ा नुकसान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.