Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Capricorn Weekly Horoscope 1 To 7 September 2025: मकर राशि वालों की करियर में होगी तरक्की, जरूर करें ये उपाय

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:49 PM (IST)

    इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को धैर्य और फोकस से स्थिर प्रगति का रास्ता प्राप्त होगा। सप्ताहिक राशिफल रिश्तों की मजबूती और पढ़ाई में प्रगति के मौके प्राप्त होने के संकेत दे रहा है। ऐसे में आइए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक से जानते हैं कि मकर राशि (Capricorn Weekly Horoscope 1 To 7 September 2025) के लिए कैसा रहना वाला है यह सप्ताह।

    Hero Image
    Capricorn Weekly Horoscope: मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। यह सप्ताह जिम्मेदारी से भरा हुआ रहेगा। चंद्रदेव धनु, मकर और कुम्भ राशि में गोचर करेंगे, जिससे रचनात्मकता, अनुशासन और सामाजिक जुड़ाव पर असर पड़ेगा। सूर्यदेव, बुधदेव और केतु सिंह राशि में रहेंगे, जिससे करियर में पहचान, संवाद और आत्ममंथन पर ध्यान रहेगा। शुक्रदेव कर्क राशि में भावनात्मक जुड़ाव को गहरा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलदेव कन्या राशि में कार्यकुशलता बढ़ाएंगे। बृहस्पतिदेव मिथुन राशि में ज्ञान और नेटवर्किंग को सपोर्ट देंगे। शनि देव मीन राशि में वक्री रहकर दीर्घकालीन जिम्मेदारियों में धैर्य की मांग करेंगे। राहु कुम्भ राशि में दोस्ती और सामाजिक रिश्तों में कर्म से जुड़े सबक लाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि मकर राशि (Capricorn Weekly Rashifal September 2025) का साप्ताहिक राशिफल

    परिचय:

    यह सप्ताह संरचना, व्यवहारिकता और धैर्य पर आधारित रहेगा। चंद्रदेव धनु से मकर और फिर कुम्भ तक का सफर करेंगे, जिससे आपका फोकस रचनात्मकता से व्यक्तिगत अनुशासन और फिर सामाजिक सहयोग की ओर बढ़ेगा। यह हफ्ता करियर ग्रोथ, आर्थिक स्थिरता, रिश्तों की मजबूती और पढ़ाई में प्रगति के मौके देगा, बशर्ते जिम्मेदारी और सजगता से आगे बढ़ें।

    मकर साप्ताहिक राशिफल: स्वास्थ्य

    इस हफ्ते शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाए रखना जरूरी है। 1 से 3 सितम्बर तक चंद्रदेव धनु राशि में रहेंगे, जिससे एनर्जी लेवल हाई रहेगा और आउटडोर एक्टिविटीज के लिए सही समय है, लेकिन थकान या ओवरएक्सर्शन भी हो सकता है। 4 और 5 सितम्बर को चंद्रदेव मकर राशि में रहेंगे, तब वर्कलोड और अनुशासन से जुड़ा तनाव या बॉडी स्टिफनेस हो सकती है।

    6 और 7 सितंबर को चंद्रदेव कुम्भ राशि में रहेंगे, जिससे सामाजिक या पारिवारिक जिम्मेदारियों से मानसिक दबाव हो सकता है। मंगलदेव कन्या राशि में रहकर स्टैमिना और इम्यूनिटी बढ़ाएंगे। शुक्रदेव कर्क राशि में और शनि देव वक्री होने से डाइट और रूटीन पर खास ध्यान देना जरूरी रहेगा। मेडिटेशन और स्ट्रेचिंग फायदेमंद साबित होंगे।

    मकर साप्ताहिक राशिफल: परिवार और रिश्ते

    इस हफ्ते रिश्तों और परिवार में धैर्य और बैलेंस की जरूरत है। 1 से 3 सितंबर तक चंद्रदेव धनु राशि में रहेंगे, जिससे भाई-बहन, रिश्तेदार या पड़ोसियों के साथ बातचीत और सोशल इंटरैक्शन अच्छा रहेगा। 4 और 5 सितंबर को चंद्रदेव मकर राशि में रहेंगे, जिससे घर में जिम्मेदारियों और डिसीजन लेने पर जोर रहेगा, खासकर माता-पिता या बड़ों से जुड़ा कोई मामला आ सकता है।

    6 और 7 सितम्बर को चंद्रदेव कुम्भ राशि में रहेंगे, जिससे दोस्ती, सोशल ग्रुप्स और फैमिली कनेक्शन्स पर फोकस रहेगा। शुक्रदेव कर्क राशि में भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करेंगे, जबकि राहु कुम्भ राशि में अचानक मतभेद ला सकता है, ऐसे में डिप्लोमेसी और समझदारी जरूरी रहेगी।

    मकर साप्ताहिक राशिफल: शिक्षा

    इस हफ्ते पढ़ाई में लगातार प्रगति होगी। 1 से 3 सितंबर तक चंद्रदेव धनु राशि में रहेंगे, जिससे उत्सुकता और एनर्जी क्रिएटिव या फिलॉसॉफिकल सब्जेक्ट्स में मदद करेगी। 4 और 5 सितंबर को चंद्रदेव मकर राशि में रहेंगे, जिससे कंसंट्रेशन और डिसिप्लिन बढ़ेगा और एग्जाम प्रिपरेशन व असाइनमेंट्स पूरा करने के लिए अच्छा समय रहेगा। 6 और 7 सितंबर को चंद्रदेव कुम्भ राशि में रहेंगे, जिससे ग्रुप स्टडी, डिस्कशन और रिसर्च से जुड़े कामों में फायदा होगा। बुधदेव सिंह राशि में रहकर मेमोरी और कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाएंगे। बृहस्पतिदेव मिथुन राशि में रहकर नेटवर्किंग से ज्ञान विस्तार में मदद करेंगे। शनि देव वक्री रहकर याद दिलाते हैं कि धैर्य और मेहनत से ही सफलता मिलेगी।

    निष्कर्ष

    यह सप्ताह संरचना और व्यवहारिक प्रगति का है। चंद्रदेव का धनु से मकर और फिर कुम्भ तक का सफर आपकी ऊर्जा को क्रिएटिविटी से अनुशासन और फिर सामाजिक जुड़ाव की ओर ले जाएगा। करियर में फोकस्ड प्लानिंग और कोलैबोरेशन से प्रगति होगी। वित्त स्थिर रहेंगे, स्वास्थ्य में बैलेंस रूटीन की जरूरत होगी, रिश्तों में धैर्य और समझदारी जरूरी रहेगी, जबकि शिक्षा में डिसिप्लिन और नेटवर्किंग से अच्छे नतीजे मिलेंगे। इस हफ्ते मकर राशि के जातक लंबे समय तक असर डालने वाले नतीजे हासिल कर सकते हैं।

    उपाय:

    a) शनि देव वक्री के प्रभाव को शांत करने के लिए शनिवार को काले तिल या काले कपड़े का दान करें।

    b) “ॐ श्रीं नमः” मंत्र का जाप करें स्थिरता और धन लाभ के लिए।

    c) नीलम धारण करें ताकि शनि देव की सकारात्मक ऊर्जा मजबूत हो।

    d) 6-7 सितम्बर (कुम्भ चंद्रमा के दिन) मेडिटेशन करें ताकि मानसिक तनाव कम हो।

    यह भी पढ़ें- Cancer Weekly Horoscope 01 To 07 September 2025: मेहनत से सफल होंगे, पढ़ें कर्क का राशिफल

    यह भी पढ़ें- Gemini Weekly Horoscope 01 To 07 September 2025: आत्मविश्वास से मिलेगी सफलता, पढ़ें मिथुन का राशिफल

    यह राशिफल श्री आनंद सागर पाठक, astropatri.com द्वारा लिखा गया है , अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हे hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।

    comedy show banner