Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Weekly Horoscope 14 to 20 July 2024: आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, बढ़ेगा मान-सम्मान, पढ़िए साप्ताहिक राशिफल

राशिफल के अनुसार 14 से 20 जुलाई 2024 तक का यह सप्ताह सभी राशियों के जातकों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। राशिफल के अनुसार इस सप्ताह कुछ राशियों को कार्यक्षेत्र में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा तो वहीं कुछ राशियों को स्वास्थ्य में लाभ देखने को मिल सकता है। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए यह सप्ताह?

By Jagran News Edited By: Suman Saini Updated: Sat, 13 Jul 2024 06:48 PM (IST)
Hero Image
Weekly Horoscope 14 to 20 July 2024: पढ़िए साप्ताहिक राशिफल।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Weekly Horoscope 14 to 20 July 2024:  जुलाई माह का नया सप्ताह शुरू होने जा रहा है। राशिफल की मानें तो इस नए सप्ताह में कुछ राशियों को लाभ मिल सकता है, तो वहीं कुछ राशियों को उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं, कि साप्ताहिक राशिफल के अनुसार यह सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा बीतने वाला है।

मेष साप्ताहिक राशिफल (Aries Weekly Horoscope)

यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपका मन अशांत रहेगा, किसी पारिवारिक विवाद के कारण इस सप्ताह है। घर में आपसी मतभेद और तनाव की स्थिति बनी रहेगी। इस सप्ताह आपका कोई डिसीजन आपका विरोध में जा सकता है, जिस कारण आपके लोग आपसे दूरी बना सकते हैं। इस सप्ताह अपने से वरिष्ठ अधिकारियों से विवाद से बचें, नहीं तो आपको अपने कार्यक्षेत्र में नुकसान हो सकता है। परिवार में इस सप्ताह कोई नए मेहमान का आगमन होगा। परिवार के साथ आप कहीं बाहर जा सकते हैं। इस सप्ताह कुछ नए लोगों से मिलना होगा, सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ सकता है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)

यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा। शारीरिक-मानसिक तनाव से आप दूर रहेंगे, साथ ही इस सप्ताह आप अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर के टूर पर जा सकते हैं। यह सप्ताह आपका अच्छा बीतेगा, किसी पर्सनल कार्य के पूर्ण होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में अपने पार्टनर के साथ यह समय शानदार निकलेगा। साथ ही कोई मांगलिक का धार्मिक आयोजन परिवार में हो सकता है, जिस कारण माहौल अच्छा रहेगा। परिवार में चल रहे मतभेद दूर होंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आप कोई नई कार्य योजना बना सकते हैं, मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा का अनुभव महसूस करेंगे। इस सप्ताह आपका कोई विशेष कार्य पूर्ण होने से आप और आपका परिवार खुश दिखाई देगा। इस सप्ताह आप कुछ पारिवारिक समस्याओं का समाधान निकालने में सफल होंगे, जिससे परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इस सप्ताह आप किसी पुराने मित्र से मिलना होगा, जिससे आपको बड़ी आर्थिक मदद भी कार्यक्षेत्र में मिल सकती है। जिस कारण आप किसी नए प्रोजेक्ट के हिस्सा बन सकते हैं, परिवार में इस सप्ताह मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। आप किसी धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बन सकते हैं। परिवार के साथ यह सप्ताह अच्छा निकलने वाला है। मौज-मस्ती मेहमानों से भरा पूरा समय इस सप्ताह आप बिताने वाले हैं।

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आप बहुत सोच-विचार कर कार्य करें, क्योंकि आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। साथ ही परिवार में किसी विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। अपनी सूझबूझ से परिवार में सामंजस्य बनाने का प्रयास करें। साथ ही परिवार के साथ समय बिताएंगे, उनके लिए अलग से समय निकालें। बच्चों की पढ़ाई को लेकर आप और आपका पार्टनर परेशान रह सकता है। इस सप्ताह पारिवारिक विवाद से दूर रहें, वाणी पर संयम रखें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आपको अपने परिवार के लिए किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। परिवार के भविष्य को लेकर आप चिंतित और उदास दिखाई पड़ सकते हैं। परिवार में एक वर्ग आपका विरोधी दिखाई देगा। आपके डिसीजन को प्रभावित करने की कोशिश की जाएगी, परंतु आप परिवार के हित में निर्णय ले सकते हैं। इस सप्ताह कुछ नए लोगों से आपका मिलना हो सकता है, जिससे आगामी समय में आपको लाभ होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में कुछ आर्थिक स्थिति में सुधार दिखाई देगा। साथ ही राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा।

कन्या साप्ताहिक राशिफल (Virgo Weekly Horoscope)

यह सप्ताह आपका अच्छा रहने वाला है, आपके सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। किसी विशेष कार्य का मन में प्लान चल रहा है, वह इस सप्ताह पूरा होने वाला है। जिससे आपके घर में खुशियों का माहौल दिखाई देगा। इस सप्ताह परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। मौसम के हिसाब से आपकी यह यात्रा सुखद रहेगी। परिवार में चल रहे आपसी मतभेद दूर होंगे। इस सप्ताह आप अपनी प्रॉपर्टी बेचने का मन बना सकते हैं। साथ ही किसी नए काम में बड़ा इन्वेस्ट करने का विचार मन में आ सकता है। काम की अधिकता के कारण इस सप्ताह आप परिवार को समय कम ही दे पाएंगे।

तुला साप्ताहिक राशिफल (Libra Weekly Horoscope)

यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव वाला बना रहेगा। आपका स्वास्थ्य बिगड़ने से आप मानसिक तनाव क्लेश से परेशान रहेंगे, आपका स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है। परिवार में किसी अपने का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिस कारण आप चिंतित रह सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में आप इस सप्ताह हानि में जा सकते हैं, अच्छा होगा आप कोई बड़ी डील न करें। किसी बडी साझेदारी में पैसा निवेश न करें। इस सप्ताह आप अपने कार्यक्षेत्र में फेरबदल न करें, नहीं तो इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे। पारिवारिक जीवन में उथल पुथल हो सकती है। वाद-विवाद से दूर रहें, वाणी पर संयम रखें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Scorpio Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आपको अपनी लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है इस सप्ताह आप पार्टनर के व्यवहार के कारण दुखी रहे, जिस कारण आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। परिवार की दृष्टि से यह आपका अहम फैसला हो सकता है। इस सप्ताह आपके विरोधी वर्ग आपको किसी षड्यंत्र का शिकार बना सकते हैं, सावधान रहें। कोई भी बड़ा डिसीजन लेने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें।

धनु साप्ताहिक राशिफल (Sagittarius Weekly Horoscope)

यह सप्ताह धनु राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा। परिवार में अपनों के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। साथ ही कार्य की अधिकता के कारण आप मानसिक तनाव महसूस करेंगे। इस सप्ताह आप किसी नए कार्य का प्लान मन में बना सकते हैं। साथ ही इस कार्य के लिए किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं। इस सप्ताह परिवार से कुछ बातों को लेकर मतभेद की स्थिति दिखाई पड़ेगी। परिवार में किसी व्यक्ति की नौकरी लग सकती है, जिस कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में इस सप्ताह आपके विरोध हो सकता है, जिस कारण आप थोड़े विचलित रह सकते हैं। इस सप्ताह वाणी पर संयम रखें, नहीं तो किसी बड़े विवाद में फंस सकते हैं।

मकर साप्ताहिक राशिफल (Capricorn Weekly Horoscope)

इस सप्ताह मकर राशि वालों के लिए कुछ उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। कुछ बातों को लेकर आपका मन अशांत रह सकता है, परंतु आपके व्यवहार के कारण आप यह बात किसी के समक्ष प्रकट नहीं होने देंगे। इस सप्ताह आप अपने व्यवहार से रूठे हुए व्यक्तियों को भी मानने में सफल होंगे। रुके हुए कार्य को पूर्ण करने में इस सप्ताह आप सफल होते दिखाई देंगे। मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं।

पारिवारिक व आर्थिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, परंतु आपको अपने मित्रों व ससुराल पक्ष से बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है। जिस कारण स्थिति बैलेंस बनाने में आप सफल होंगे। इस सप्ताह परिवार में संपत्ति आदि का विवाद फिर से सामने आ सकता है, जिस कारण मतभेद बढ़ाने की स्थिति बन सकती है। इस सप्ताह आप जो भी डिसीजन ले, उसमें अपने परिवार की सलाह अवश्य लें। नहीं तो कार्य के सफल हो जाने पर सारा दोष रोपण आप अकेले को उठाना पड़ सकता है।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Aquarius Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आपका कोई पुराना रुका हुआ काम पूर्ण होने वाला है, साथ ही न्यायालय क्षेत्र में चल रहे प्रकरण में आपको विजय प्राप्त होगी। जिससे समाज और राजनीतिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा पुनः स्थापित होगी। इस सप्ताह परिवार का सहयोग कार्यक्षेत्र में आपको मिलने वाला है। साथ ही आपका मन नई ऊर्जा से भरा दिखाई देगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बन सकते हैं। परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है, इस सप्ताह आपके ससुराल पक्ष से आर्थिक मदद मिल सकती है, जिससे आप अपनी जरूरत को पूर्ण कर सकते हैं। इस सप्ताह किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात होना, आपकी सफलता का मार्ग खुलेगा।

मीन साप्ताहिक राशिफल (Pisces Weekly Horoscope)

इस सप्ताह मीन राशि वालों के लिए कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। आप मानसिक तौर से किसी दबाव को महसूस करेंगे, जिस कारण आपके काम व स्वभाव में परिवर्तन दिखाई पड़ेगा। परिवार में आपके माता-पिता या भाइयों से झगड़ा हो सकता है, जिस कारण परिवार का माहौल बिगाड़ सकता है। आप भी अपने आप को अशांत महसूस करेंगे। हो सकता है इस सप्ताह आप परिवार से अलग होने का मन बना लें, जो आपके लिए ठीक रहेगा।

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।