Car Care Tips: इन 4 वजहों से जल्दी खराब होती है कार की बैटरी, लाइफ बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
अपने इस लेख में इसके बारे में ही बताने वाले हैं। हम उन 4 कमियों के बारे में जानने वाले हैं जिनकी वजह से कार की बैटरी के जल्द खराब होने की आशंका रहती है। अगर आप अपनी कार में कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चार्ज पर लगाते हैं तो समय के साथ उसे प्लग-आउट करना सुनिश्चित करें। आइए अन्य कारणों के बारे में भी जान लेते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 23 Oct 2023 09:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपके पास एक कार है, तो आपको इसकी बैटरी के बारे में जरूर पता होना चाहिए। किसी भी कार को सड़क पर दौड़ने से पहले उसे स्टार्ट करने के लिए बैटरी का चार्ज होना बहुत जरूरी है।
कई बार आपने इस दिक्कत का सामना किया होगा कि आपको कहीं जाने के लिए देरी हो रही और आपकी कार स्टार्ट नहीं हो पा रही है। अपने इस लेख में इसके बारे में ही बताने वाले हैं। हम उन 4 कमियों के बारे में जानने वाले हैं, जिनकी वजह से कार की बैटरी के जल्द खराब होने की आशंका रहती है।
कार की हेडलाइट को खुला छोड़ देना
ये एक ऐसी गलती है, जो लगभग सभी लोगों से जाने-अनजाने में हो ही जाती है। कार को एक जगह पार्क कर देने के बाद उसकी हेडलाइट को खुला छोड़ देने से बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और फिर लंबे समय तक चार्ज न होने की वजह से उसकी लाइफ भी कम होती है। ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि कार को सुरक्षित स्थान पर खड़े करने के बाद उसकी सभी लाइट्स को भी ऑफ कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें- IIT Bombay के छात्रों ने बनाई दुनिया की पहली फोल्डेबल डायमंड फ्रेम ई-बाइक, Anand Mahindra ने किया निवेश
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चार्ज पर लगाकर छोड़ देना
अगर आप अपनी कार में कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चार्ज पर लगाते हैं ,तो समय के साथ उसे प्लग-आउट करना सुनिश्चित करें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो कार की बैटरी बहुत जल्दी ड्रेन हो जाएगी।जब आप डिवाइस को प्लग इन करके चार्ज कर रहे हों, तो कार से बाहर निकलने से पहले उसे चार्ज से जरूर हटा दें।