Move to Jagran APP

अब Amazon से भी खरीदी जा सकती है Bajaj Pulsar बाइक, यहां जानें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

How to Buy Bajaj Pulsar on Amazon India बजाज ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Pulsar को अब अमेजन इंडिया पर भी बेचना शुरू कर दिया है। अमेजन पर बजाज की पल्सर ही नहीं दूसरी बाइक भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिसे देखते हुए हम बता रहे हैं कि आप अमेजन से किस तरह से Bajaj Pulsar को खरीद सकते हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 18 Jul 2024 07:08 PM (IST)
Hero Image
अमेजन इंडिया से बजाज पल्सर किस तरह से खरीदें?
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो अपनी बाइक और स्कूटर की बिक्री को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कदम उठाती रहती है। अब कंपनी सबसे अलग हटकर एक काम किया है। दरअसल कंपनी ने अपनी पॉपुलर Bajaj Pulsar बाइक को Amazon India पर बिक्री के लिए पेश किया है। जिससे ग्राहकों के लिए बजाज पल्सर और दूसरे मॉडल को ऑनलाइन खरीदना आसान हो जाएगा। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से Amazon पर जाकर बजाज पल्सर को खरीद सकते हैं।

Amazon पर बजाज पल्सर खरीदने का स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

  • अमेजन से बजाज पल्सर को खरीदने के लिए सबसे पहले आप इस ई-कॉमर्स साइट पर अपने अकाउंट को लॉग-इन करें।
  • इसके बाद Amazon India की वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आप शॉप बाइ कैटेगरी पर क्लिक करें और वहां पर कार, मोटरबाइक, इंडस्ट्रियल ऑप्शन को खोजें।
  • यहां पर कार और मोटरबाइक का चुनाव करें।
  • फिर आपको ऑप्शन की एक अन्य सूची पर पुनः निर्देशित की जाएगी। "कार और मोटरबाइक" कैटेगरी पर क्लिक करें।
  • फिर पेट्रोल मोटरसाइकिल का ऑप्शन चुनें और उपलब्ध मॉडल देखने के लिए "पेट्रोल मोटरसाइकिल" पेज पर जाएं।
  • यहां पर अपना बजाज पल्सर मॉडल का चुनाव करें। लिस्टिंग ब्राउज़ करें और मनचाहा बजाज पल्सर मॉडल चुनें।
  • बाइक सिलेक्ट करने के बाद पेमेंट ऑप्शन को पूरा करें। पेमेंट करने के साथ ही यह चेक करें कि ऑर्डर के साथ किसी भी समस्या से बचने के लिए सभी आवश्यक जानकारी सटीक रूप से प्रदान की गई है।
How to Buy Bajaj Pulsar on Amazon India

यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड ने जारी की Guerilla 450 की एक्सेसरीज लिस्ट, जानें किस चीज की कितनी कीमत

बजाज पल्सर के सभी वेरिएंट में ये होते हैं कॉमन फीचर्स

बजाज पल्सर के कई मॉडल्स और वेरिएंट्स में भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। जिनके मॉडल और कॉमन फीचर्स निम्नलिखित है।

  • इंजन- 150cc, 180cc, 200cc, 220cc, और 250cc तक के विभिन्न इंजन ऑप्शंस। DTS-i (Digital Twin Spark Ignition) तकनीक जो बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज देती है।
  • डिजाइन और स्टाइल- इसका एग्रेसिव और स्पोर्टी लुक है। एयरोडायनामिक बॉडी पैनल्स और मस्क्युलर फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें LED टेल लाइट्स और DRLs लाइट्स दी गई है।
  • कम्फर्ट और हैंडलिंग- ये बाइक्स ट्विन स्पार्क और मोनोशॉक सस्पेंशन जो स्मूथ राइड देते हैं। इसमें आरामदायक सीटें और राइडिंग पोजीशन मिलती है। सड़क पर बेहतर ग्रिप के लिए वाइड टायर्स दिए गए हैं।
  • ब्रेक्स और सेफ्टी- इसमें फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। कुछ वेरिएंट में ABS फीचर्स भी दिए गए हैं।
  • अन्य फीचर्स- इसके दूसरे फीचर्स के बात करें तो इसमें डिजिटल/एनालॉग मीटर कंसोल, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और LED लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले Suzuki ने अपडेट किए अपने दो स्‍कूटर, जानें कितनी है कीमत