Move to Jagran APP

1 लाख के अंदर आती हैं ये बेहतरीन बाइक्स, 125 सीसी सेगमेंट अच्छी-खासी डिमांड

देश में इस समय एक से बढ़कर एक बेहतरीन मोटरसाइिकलें उपलब्ध हैं। वहीं आप अगर एक बजट फ्रेंडली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें। इसमें 125 सीसी में आने वाली दमदार बाइक्स के बारे में बताया गया है।

By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 21 Dec 2022 11:52 AM (IST)
Hero Image
भारत में बिकने वाली बेहतरीन बाइक्स की लिस्ट
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप नई नई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि आपको 1 लाख के अंदर देश की सबसे बेहतरीन बाइक मिले तो आपके लिए 125 सीसी वाली बाइक बेस्ट है। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन पॉपुलर बाइक के बारे में जो 125 सीसी में सबसे अधिक पसंद की जाती हैं।

Honda SP 125 cc bike

कीमत- लगभग 84 हजार (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Honda SP 125 में 124cc सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 8 Kw की पावर और 6000 Rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Honda SP 125 के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक या 130 mm ड्रम का ऑप्शन है, वहीं रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है।

TVS Raider 125

कीमत- लगभग 90 हजार (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

टीवीएस रेडर निश्चित रूप से स्पोर्टी दिखता है और कई लोगों का कहना है कि यह मोटरसाइकिल अपाचे की तरह दिखने में लगती है, इसलिए लोगों का कहना है कि टीवीएस को इसके बजाय अपाचे 125 का नाम देना चाहिए था। फ्रंट में क्रॉस-स्टाइल एलईडी डीआरएल के साथ एंगुलर ऑल-एलईडी हेडलैंप मिलता है। इसके साथ इसका फ्यूल टैंक दिखने मे मस्कुलर दिखाई देता है।

Bajaj pulsar 125 Carbon Fiber Edition

कीमत- लगभग 90 हजार (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

नई बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन की कीमत की बात करें तो इसके सिंगल सीट वर्जन को 89,254 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसका स्प्लीट सीट वर्जन 91,642 रुपये की कीमत पर लाया गया है। इस बाइक को ब्लू और रेड जैसे दो रंगों में चुना जा सकता है।

Hero Glamour XTech

कीमत- लगभग 87 हजार (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Glamour Xtec में साइड-स्टैंड विज़ुअल इंडिकेशन और सेगमेंट में पहली बार 'साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ' फीचर दिया गया है। इतना ही नहीं मोटरसाइकि में एक बैंक-एंगल-सेंसर भी दिया गया है, जिससे अगर बाइक गिर जाती है तो उस दौरान इंजन बंद हो जएगा।

यह भी पढ़ें

18 मिनट में 80 फीसद तक चार्ज होगी हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार, जानें इसकी खासियत

Golden Era Of Scooters: Bajaj Chetak से 'हमारा बजाज' बनने की कहानी...स्कूटर जिसके लिए टल जाती थीं शादियां