Move to Jagran APP

15 लाख रुपये से कम कीमत में ये 3 कारें जनवरी में हुई लॉन्च

2019 Wagon R, 2019 Nissan Kicks और 2019 Tata Harrier जैसी कारें 15 लाख रुपये में जनवरी में लॉन्च हुई हैं

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 04 Feb 2019 09:09 AM (IST)
15 लाख रुपये से कम कीमत में ये 3 कारें जनवरी में हुई लॉन्च
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। आज हम आपको तीन ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जनवरी महीने में भारत में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही इनमें कॉस्मैटिक चेंज भी किया गया है। तो जानते हैं इन कारों के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

2019 Maruti Suzuki Wagon R

2019 Maruti Suzuki Wagon R तीसरे जेनरेशन वाली 2019 Wagon R ग्लोबल वेरिएंट से अलग है। Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की यह नई हैचबैक Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है। 2019 Wagon R को 7 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है।

इंजन- 2019 Maruti Suzuki Wagon R दो इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध हैं। इनमें 1 लीटर, 3-सिलेंडर सीरीज वाला पेट्रोल इंजन जो देता है 68 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, 1.2 लीटर, 4-सिलिंडर सीरीज वाला पेट्रोल इंजन 83 PS का पावर और 115 Nm टॉर्क पैदा करता है। दोनों ही वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और साथ में 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

कीमत

  • 1.0 लीटर पेट्रोल मैनुअल- 2019 Wagon R के LXI वेरिएंट की कीमत 4.19 लाख रुपये है। वहीं, VXI वेरिएंट की कीमत 4.69 लाख रुपये है।
  • 1.0 लीटर पेट्रोल AGS- 2019 Wagon R के VXI वेरिएंट की कीमत 5.16 लाख रुपये है।
  • 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल- VXI वेरिएंट की कीमत 4.89 लाख रुपये है। वहीं, ZXI वेरिएंट की कीमत 5.22 लाख रुपये है।
  • 1.2 लीटर पेट्रोल AGS- VXI वेरिएंट की कीमत 5.36 लाख रुपये है। वहीं, ZXI वेरिएंट की कीमत 5.69 लाख रुपये है।
(ये सभी दिल्ली एक्स शोरूम कीमतें हैं)

2019 Nissan Kicks

2019 Nissan Kicks ग्लोबली Micra प्लेटफॉर्म पर काम करती है, लेकिन भारत में यह कार M0 प्लेटफॉर्म पर काम करेगी।

इंजन-1.5 लीटर H4K पेट्रोल इंजन 104bhp की पावर और 142Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5 लीटर K9K डीजल इंजन 108bhp की पावर और 240Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है वहीं, डीजल में 6-स्पीड यूनिट दी गई है। कंपनी ने अभी इसमें ऑटोमैटिक का विकल्प नहीं दिया है।

कीमत

  • 2019 Nissan Kicks के बेस (XL) पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये है।
  • टॉप-स्पेसिफिकेशन वेरिएंट (XV Premium Plus) डीजल वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 14.65 लाख रुपये है।
2019 Tata Harrier

परफॉर्मेंस- Tata Harrier में 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 138 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके साथ ही इसमें Eco, City और Sport जैसे तीन मोड्स दिए गए हैं।

कीमत

  • 2019 Tata Harrier की शुरुआती मुंबई एक्स शोरूम कीमत 12.69 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स