Move to Jagran APP

2023 Maruti Suzuki Brezza CNG की नहीं घट रही मांग, बड़े शहरों में तगड़ी डिमांड

2023 Maruti Suzuki Brezza CNG भारतीय बाजार में इस कार की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसका साफ असर इसके वेटिंग पीरियड से लगाया जा सकता है। टियर 1 शहरों में इसकी डिमांड अधिक है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 22 Mar 2023 08:30 AM (IST)
Hero Image
2023 Maruti Suzuki Brezza CNG की रुक नहीं रही मांग
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2023 Maruti Suzuki Brezza: भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलों पर आज से ही नहीं, कई सालों से राज करते आ रही है। मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी की वेटिंग पीरियड 6 महीने से अधिक की है और इस कार की अधिक मांग टीयर-1 शहरों में अधिक है। वहीं SUV को पहले से ही बाजार में अच्छा ट्रैक्शन मिल गया है, क्योंकि CNG SUV के लिए वेटिंग पीरियड अब 6 महीने तक बढ़ गई है।

2023 Maruti Suzuki Brezza CNG

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग चालू है और बुकिंग राशि अभी वर्तमान में 25 हजार रुपये हैं। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ब्रेजा 3 ट्रिम स्तरों LXI, VXI और ZXI में आती है।

2023 Maruti Suzuki Brezza CNG इंजन

नई मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी को पावर देने के लिए 1.5-लीटर, डुअल जेट, डुअल वीवीटी, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 99.2बीएचपी की पीक पावर और 136एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि CNG मोड में 86.63bhp की पावर और 121.5Nm टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा, मारुति सुजुकी वर्तमान 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ नई ब्रेजा सीएनजी एसयूवी को पेश कर रही है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी आने वाले दिनों में अपनी कार को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस कर सकता है।

2023 Maruti Suzuki Brezza CNG फीचर्स

फीचर्स के तौर पर ब्रेजा सीएनजी में एपल कार-प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, पावर्ड रियर के साथ 7.0-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट जैसे कई दमदार फीचर्स है। इसके साथ ही इसमें व्यू मिरर जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ब्रेजा में डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), रिवर्स कैमरा, हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई सुविधाएं मिलती हैं।